21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, सवार महिला की मौत

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा मोड़ के समीप हुई घटना, बेड़ानी मोड़ से ऑटो रिजर्व कर ग्रामीण बैंक बाइपास रोड जा रही थी आशालता देवी

पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर दो बजे एक ऑटो पलटने से उसमें सवार एक महिला की माैत हो गयी. जानकारी के अनुसार कुमारदागा गांव की आशालता देवी (45 वर्ष) बेड़ानी मोड़ से ऑटो (जेएच 09 ए,के 7937) रिजर्व कर ग्रामीण बैंक बाइपास रोड जा रही थी. इसी क्रम में कुर्रा मोड़ के पास ऑटो चालक एक बाइक को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर सड़क किनारे रखे थोक ईंट में जा टकराया और पुनः सड़क पर आकर पलट गया. इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस पहुंची. थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह थाना की गाड़ी से घायल महिला को अनुमंडल अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. सूचना पर महिला के पति सुधाकर महतो, दोनों पुत्र सुजय महतो व अजय महतो पहुंचे. बताया कि आशालता देवी ग्रामीण बैंक की एक शाखा चलाती थी. उक्त ग्रामीण बैंक में कुमारदागा व अन्य गांवों की महिलाओं के पैसा के जमा व निकासी की जिम्मेदारी 2015 से संभाल रही थी. शनिवार को मनसा पूजा मनाने के लिए कई महिलाओं ने पैसे की मांग की. इसी को लेकर वह ग्रामीण बैंक बाइपास रोड जा रही थी, इसी दौरान घटना घट गयी. दोनों पुत्र चास में रहकर पढ़ाई करते हैं, जिसका सारा खर्चा आशालता उठा रही थी. महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें