बीजीएच में जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन पर जागरूकता अभियान
बीजीएच में जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन पर जागरूकता अभियान
बीएसएल : प्रश्नोत्तरी व पोस्टर प्रतियोगिता की गयी आयोजित, पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए अपील बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस-2024 के अवसर पर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से सोमवार को बोकारो जनरल अस्पताल में जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन पर एक अभियान शुरू किया. इस आयोजन में बायो-मेडिकल वेस्ट (प्रबंधन) नियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार बायो-मेडिकल वेस्ट के उचित पृथक्करण, न्यूट्रलाइजेशन व निपटान पर एजीएम/पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी नितेश रंजन ने प्रस्तुति दी. प्रस्तुति के आधार पर अस्पताल के कर्मचारियों व नर्सिंग छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी. कचरे के पृथक्करण पर विशेष जोर देने के साथ बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स की थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई. बीजीएच प्रभारी डॉ बी बी करुणामय ने सभी चिकित्सा कर्मचारियों और पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी विभाग को जीवन और कार्य क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और बीजीएच और बीएसएल के समग्र प्रदर्शन में निरंतर सुधार सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से सौगात महतो, महा प्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी) नवीन प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक महा प्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी) नितेश रंजन व वरीय प्रबंधक अंकित कुमार के द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए अपील की गई. कार्यक्रम में संयंत्र व अस्पताल के कर्मचारी वरिष्ठ अधिकारी व डॉ. अवध किशोर सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है