महिला उत्पीड़न को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

महिला हिंसा का एकजुटता से करें विरोध : सुमन

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 12:57 AM

प्रतिनिधि, नावाडीह.

प्रखंड मुख्यालय स्थित भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह में बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी एवं नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं के बीच महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी, नशापान, बाल विवाह, छेड़खानी, यातायात नियमों एवं साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी ने कहा कि महिलाओं व युवितयां द्वारा लोक लाज के कारण मौन अपराध को बढ़ावा देती हैं. महिला उत्पीड़न का एकजुटता के साथ विरोध करें. छेड़छाड़ व प्रताड़ित किया जाता है तो अपने घर परिवार को सूचना दें. साथ ही महिला हेल्प लाइन 112 डायल कर पुलिस का सहयोग लें. ऐसे अपराध करने वालों की जगह जेल में होगी. कहा कि जब तक महिलाएं जागरूक नहीं होंगी तब तक उनका शोषण होता रहेगा. कहा कि अपरिचित लोगों पर सहसा विश्वास नहीं करें. वहीं थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि छात्राएं पढ़ाई लिखाई कर अपना कैरियर बनाएं मोबाइल फोन का सदुपयोग करें. प्यार मोहब्बत के चक्कर में ना पड़े. इससे उत्पीड़न व बाल विवाह की शिकार होना पड़ता है. कहा कि नाबालिग बच्चे बाइक ना चलाएं. वहीं घर परिवार मे माता-पिता व भा॓ई बहन को बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने की अपील करें. सड़क दुर्घटना में हेलमेट जीवन रक्षा में बहुत सहायक होता है. मौके पर प्राचार्य सुनील सुमन शिक्षकेतर अखिलेश सिंह ,छत्रबली पंडित, कमलेश सिह, प्रमोद सिह, सुकुमार दत्ता, धनंजय कुमार, भोला महतो, भगीरथ महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version