Bokaro News :राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चला जागरूकता अभियान
Bokaro News : सड़क हादसों को कम करना व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य
Bokaro News : जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह (एक से 31 जनवरी 2025)) अभियान चलाया गया. इसके तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने व शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने का निर्देश तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया. अभियान की शुरुआत यातायात डीएसपी विद्या शंकर व एमवीआइ अभय चौधरी ने संयुक्त रूप से नया मोड़ स्थित यातायात कार्यालय में केक काट कर की. कहा : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस माह के दौरान हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हम सुरक्षित यात्रा करेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित करेंगे.
रोको-टोकाे अभियान :
नया मोड़ बिरसा मुंडा चौक पर रोको टोको अभियान चलाया गया. इसमें हेलमेट पहनने वाले को गुलाब फूल देकर प्रोत्साहित किया गया. दो जनवरी को नया मोड़ बस स्टैंड के पास स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी. इस वर्ष आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 की थीम ’परवाह’ है.लोग जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करें
: यातायात डीएसपी श्री शंकर ने कहा : आप सभी अपने -पने दोस्तों, परिवार और समुदाय के लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताएं, ताकि लोग जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करें. दुर्घटना में कमी हो. सड़क सुरक्षा माह के तहत संपूर्ण माह में इस तरह के जन-जागरूकता संबंधी कार्यक्रम लगातार किये जायेंगे. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जायेगी. इस दौरान सड़क सुरक्षा के सभी सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है