झारखंड शूटिंग प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो के आयुष्मान को प्रथम स्थान
14वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप-2024 की सीनियर और जूनियर दोनों ही कैटगरी में उसने रैंक 1 हासिल की.
बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में 10वीं कक्षा के विद्यार्थी आदि आयुष्मान ने एक बार फिर निशानेबाजी में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में लगातार दूसरे वर्ष आदि ने पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व शहर को गौरवान्वित किया है. देवघर स्थित के. सुरेन्द्र सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 14वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप-2024 की सीनियर और जूनियर दोनों ही कैटगरी में उसने रैंक 1 हासिल की. (ए-71) ओपन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन मेन के साथ-साथ (ए-72) ओपन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर मेन में भी आदि ने शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. दोनों ही स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आदि ने एक-एक गोल्ड मेडल जीता. (ए-71) ओपन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन मेन में जहां उसने जमशेदपुर के हर्ष दीप सिंह को चार अंकों से पराजित किया, वहीं (ए-72) ओपन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर मेन में 10 एक्स राइफल शूटिंग क्लब के अनुराग को 10 अंकों के अंतर से हराया. आदि को प्रत्येक स्पर्धा में 495 अंक मिले. प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों व राइफल क्लबों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. आदि आयुष्मान ने अब अगले एक-डेढ़ महीने में होने वाली ईस्ट जोनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
बोकारो व कोयला क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व का विषय : डॉ. गंगवार
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने मंगलवार को आदि आयुष्मान को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. कहा : आदि की सफलता न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे बोकारो व कोयला क्षेत्र के लिए भी अत्यंत ही गर्व का विषय है. आदि आयुष्मान बोकारो में पदस्थापित सीआरपीएफ के उप समादेष्टा विनोद कुमार यादव और गृहिणी मनोरमा देवी का पुत्र है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है