कौन हैं एनसीएल के नए सीएमडी बी साईराम? सीसीएल से रहा है कनेक्शन
बी साईराम एनसीएल के अगले सीएमडी होंगे. शुक्रवार की सुबह 9 बजे एनसीएल के नए सीएमडी के चयन को लेकर पीईएसबी द्वारा लिए गए इंटरव्यू में बी साईराम का चयन किया गया.
बेरमो, राकेश वर्मा: कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी साईराम एनसीएल के अगले सीएमडी होंगे. शुक्रवार की सुबह 9 बजे एनसीएल के नए सीएमडी के चयन को लेकर पीईएसबी द्वारा लिए गए इंटरव्यू में बी साईराम का चयन किया गया. इस पद के लिए कुल 12 अधिकारियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया था. इसमें डब्लूसीएल के निदेशक तकनीकी जयप्रकाश द्विवेदी, एमसीएल के निदेशक वित्त अजीत कुमार भेहुरा, सीएमपीडीआईएल के निदेशक तकनीकी शंकर नागाचारी, एनसीएल के निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, सीसीएल के निदेशक तकनीकी (पीएंडपी) बी साईराम, इसीएल के निदेशक तकनीकी (पीएंडपी) निलेंदू कुमार सिंह, सीएमपीडीआइएल के निदेशक तकनीकी अजय कुमार, सेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार पंडा, एनटीपीसी के महाप्रबंधक प्रबीर कुमार विश्वास, इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार शर्मा एवं इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के चीफ वर्कशॉप मैनेजर राजेश कुमार पटेल मुख्य रूप से शामिल थे. अंतत: सीसीएल के निदेशक तकनीकी (पीएंडपी) बी साईराम को पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने इस पद के लिए योग्य माना.
एनसीएल के वर्तमान सीएमडी भोला सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत
आपको बता दें कि 26 अक्टूबर 2022 को बी साईराम ने सीसीएल में निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) का पदभार संभाला था. बी साईराम एनआईटी रायपुर से स्नातक खनन इंजीनियर हैं. उनके पास कोयला क्षेत्र में 31 साल का अनुभव है और उन्होंने खदान संचालन, योजना, लॉजिस्टिक्स और नियामक अभ्यास में विभन्नि क्षमताओं में काम किया है. सीसीएल में डीटी (पीएंडपी) का पदभार संभालने से पहले बी साईराम कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के पद पर भी कार्यरत थे. बताते चलें कि एनसीएल के वर्तमान सीएमडी भोला सिंह आगामी 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत होंगे.
Also Read: झारखंड: एजीएम मीट में क्या बोले हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की?
जयप्रकाश द्विवेदी होंगे डब्ल्यूसीएल के नए सीएमडी
कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई डब्ल्यूसीएल के नए सीएमडी का भी आज चयन कर लिया गया. जयप्रकाश द्विवेदी डब्ल्यूसीएल के नए सीएमडी होंगे. डब्ल्यूसीएल के नए सीएमडी पद के लिए शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे से पीईएसबी ने साक्षात्कार लिया. इस पद के लिए कुल 9 अधिकारी इंटरव्यू में शामिल हुए. इसमें डब्ल्यूसीएल के निदेशक तकनीकी जयप्रकाश द्विवेदी, सीएमपीडीआईएल के निदेशक तकनीकी शंकर नागाचारी, एनसीएल के निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, एनसीएल के निदेशक वित्त रजनीथ नारायण, सीसीएल के डीटी (पीएंडपी) बी साईराम, इसीएल के निदेशक तकनीकी (पीएंडपी) निलेंदू कुमार सिंह, एनसीएल के निदेशक तकनीकी सुनील प्रसाद सिंह, सीएमपीडीआईएल के निदेशक तकनीकी अजय कुमार एवं सेल के महाप्रबंधक मोहनराज सेट्ठी शामिल थे.