Jharkhand News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी रांची के नामकुम में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित मानव श्रृंखला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. हेमंत सोरेन सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग को उद्योग बना लिया है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में आये दिन आदिवासियों एवं महिलाओं का शोषण हो रहा है. राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. आदिवासियों की हितैषी बनने वाली हेमंत सरकार आदिवासियों के मुद्दों पर शांत है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रूपा तिर्की को न्याय दिलाने के बजाय उनके परिजनों को परेशान किया जा रहा है. खनिज सम्पदाओं की लूट मची हुई है. झारखंड पुलिस झामुमो एवं कांग्रेस के इशारे पर अपराधियों को संरक्षण एवं आम जनता को परेशान कर रही है. अंचल कार्यालय दलालों का अड्डा बन गया है.
Also Read: एक्टर Nadeem Ahmed Khan रांची के खूबसूरत लोकेशंस पर कर रहे शूटिंग, बोले-दिल को छू लेने वाले हैं गीत
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा एवं धन्यवाद ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि बिरसा पाहन ने किया. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी आरती कुजूर, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, प्रभु दयाल बड़ाइक, शंकर सिंह मुंडा,जीतन देवी,समीर राय, रितेश उरांव, अशोक नायक, बिजेंद्र राय,शुभम चैल,गोपाल चौधरी, प्रज्ञा भारती, रमेश मुंडा,राजन साहू, अमित मिश्रा आदि उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra