झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, लॉ एंड ऑर्डर, ईडी व मिशन 2024 को लेकर कही ये बात
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के धनबाद सहित सभी जिलों में लूट व हत्या चरम पर है. प्रतिदिन अखबारों की सुर्खियां बनी हुई हैं. राज्य में गुपचुप वाला भी सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री अपने आप को कानून के ऊपर समझते हैं. वे ईडी के द्वारा नोटिस किए जाने के बाद भी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचते हैं
बोकारो, मुकेश झा: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनबाद जाने के दौरान बोकारो में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने आप को कानून के ऊपर समझते हैं. वे ईडी के द्वारा नोटिस किए जाने के बाद भी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचते हैं. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर सरकार यह दावा कर रही है कि सरकार आपके द्वार पहुंच रही है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री स्वयं मलेरिया प्रभावित गांव नहीं पहुंच पाए. लोग इस बार कार्यक्रम से दूरी बना रहे हैं. पूर्व के आवेदनों को ठंडे बस्ते में डाल कर रखा गया है. धनबाद सहित सभी जिलों में लूट व हत्या चरम पर है. प्रतिदिन अखबारों की सुर्खियां बनी हुई हैं. राज्य में गुपचुप वाला भी सुरक्षित नहीं है. प्रेस वार्ता में मुकुल ओझा, आरती राणा, लक्ष्मण नायक, अशोक पप्पू, माथुर मंडल, महेन्द्र राय, राजीव कंठ, पन्नलाल कांन्दू, अनिल सिंह, सनातन सिंह, गोलू उपाध्याय, अशोक शर्मा, बुधेश्वर घोषाल, हरे कृष्ण, ब्रज दुबे, खगेन्द्र महथा, भैरव महतो, मनजीत सिंह, भानुप्रताप सिंह, सपन गोस्वामी, अजित बाउरी, हरे कृष्ण, अशोक सिंह, राजेश महतो आदि मौजूद थे.
हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर साधा निशाना
झारखंड के पूर्व सीएम सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज शनिवार को बोकारो पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान हेमंत सरकार पर जमकर निशान साधा. प्रेस वार्ता के दौरान बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लूट-खसोट में लगी हुई है. चारों तरफ लूट-खसोट का आलम है. यहां बालू, कोयला, पत्थर और जमीन की लूट हो रही है.
नोटिस के बाद भी नहीं जा रहे ईडी ऑफिस
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर रहे हैं. बाबूलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने आप को कानून के ऊपर समझते हैं. वे ईडी के द्वारा नोटिस किए जाने के बाद भी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचते हैं. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर सरकार यह दावा कर रही है कि सरकार आपके द्वार पहुंच रही है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री स्वयं मलेरिया प्रभावित गांव नहीं पहुंच पाए. लोग इस बार कार्यक्रम से दूरी बना रहे हैं. पूर्व के आवेदनों को ठंडे बस्ते में डाल कर रखा गया है.
मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मिशन 2024 को लेकर हमलोगों ने कार्यकर्ताओं के साथ कमर कस ली है. संगठन को मजबूत बनाने और जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी के कई कार्यक्रम चला रही है. इस दौरान जनता को भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी दी जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता को भाजपा की नीतियों की जानकारी देंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताने का काम करेंगे. इसके साथ ही झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कमियों को भी गिनाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूत बनाने और जनता तक पहुंचने के लिए भाजपा कई कार्यक्रम चला रही है. बाबूलाल ने कहा कि फिलहाल हमलोग लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी कर रहे हैं. इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र को भी मजबूत कर रहे हैं.
Also Read: झारखंड: डायन-बिसाही में विधवा की पीट-पीट कर हत्या, देवर व उसके दो बेटों को पुलिस ने भेजा जेल