BOKARO NEWS : अराजू के बाबूलाल की तमिलनाडु में हुई मौत
रोजी रोटी की तलाश में तमिलनाडु गये जरीडीह प्रखंड के अराजू निवासी बाबूलाल सिंह(37 वर्ष) भी पलायन की भेंट चढ़ गया.
BOKARO NEWS : रोजी रोटी की तलाश में तमिलनाडु गये जरीडीह प्रखंड के अराजू निवासी बाबूलाल सिंह(37 वर्ष) भी पलायन की भेंट चढ़ गया. राजू के चालमुंडरी निवासी स्व तारु सिंह का पुत्र बाबूलाल सिंह मजदूरी करने गोवा गया था. वहां काम के दौरान कंपनी के कुछ लोगों व ठेकेदार से बहस व हाथापाई हुई तो वह एक मित्र से संपर्क कर तमिलनाडु के सेलम चला आया था. बताया गया कि वह सेलम में अपने एक रिश्तेदार के भाड़े के घर में सोया था. इसी बीच उसके सिर में दर्द उठा और उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसके साथी तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद रविवार को मृतक का शव गांव पहुंचा. मृतक की पत्नी करमी देवी के चीत्कार से पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. बड़ी बेटी साक्षी कुमारी(6 वर्ष), बेटा श्याम सिंह (2 वर्ष) एवं तीन महीने की बेटी तनु कुमारी है. मृतक बाबूलाल ही घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा समाजसेवी चीकू मेहता, संतोष कुमार नायक, जगदीश सिंह, टीकाराम सिंह, कलेवर सिंह, संजय सिंह व अन्य कई लोग पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया. ग्रामीणों ने बताया कि जहां घटना घटी, उस ठेकेदार ने मानवता के नाम पर भी कुछ भी सहायता राशि या मदद नहीं भेजी. ग्रामीणों ने इस घटना की जांच कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है