BOKARO NEWS : तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के महामंत्री फिर बने बबुली सोरेन

BOKARO NEWS : तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन का प्रथम त्रिवार्षिक आम चुनाव शनिवार को टीटीपीएस के सामुदायिक भवन में हुआ. बबुली सोरेन फिर महामंत्री और बुधन सोरेन फिर सचिव बने.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 12:03 AM

महुआटांड़़ तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन का प्रथम त्रिवार्षिक आम चुनाव शनिवार को टीटीपीएस के सामुदायिक भवन में हुआ. बबुली सोरेन फिर महामंत्री और बुधन सोरेन फिर सचिव बने. सिर्फ महामंत्री पद के लिए मतदान हुआ. देर शाम मतों की गिनती बाद रिजल्ट की घोषणा की गयी. बबुली सोरेन व मितन सोरेन के बीच सीधा मुकाबला था. कुल 367 वोट पड़े. इसमें बबुली सोरेन को 254 और मितन सोरेन को 101 वोट मिले. 12 वोट रद्द हुए. रिजल्ट की घोषणा के बाद बबुली सोरेन के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. जमकर पटाखे फोड़े. बबुली सोरेन को फूल माला से लाद दिया गया. सचिव पद के लिए निर्विरोध रहे बुधन सोरेन के नाम की विधिवत घोषणा भी की गयी. समर्थकों ने उनका भी जोरदार स्वागत किया. दस बजे शुरू हुई वोटिंग, बाहर गहमागहमी चुनाव को लेकर दिन भर गहमागहमी रही. दिन दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण हुआ. इसके बाद दोनों उम्मीदवारों को अंदर बुलाया गया. पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में वोटों की गिनती हुई. शाम पांच बजकर 18 मिनट पर रिजल्ट की घोषणा की गयी. मतदान खत्म होने के बाद बाहर लोगों की भीड़ रिजल्ट के इंतजार में टकटकी लगाये रहे. बतौर पर्यवेक्षक दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा, झामुमो जिला सचिव जयनारायण महतो, टीटीपीएस से डीडीपी राकेश कुमार सिंह, पीओ शिव नारायण मिश्रा, संपदा पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा, पीओ अरविंद कुमार थे. डीजीएम अशोक प्रसाद भी अंतिम क्षणों में पहुंचे थे. सीआइएसएफ के जवान गेट पर मौजूद रहे. कमेटी का किया गया विस्तार, शिबू सोरेन बने केंद्रीय अध्यक्ष रिजल्ट आने के बाद कमेटी का विस्तार भी किया गया. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को पुनः अध्यक्ष और गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो को पुनः संरक्षक चुना गया. प्रस्ताव का सभी कर्मियों ने हाथ उठा कर समर्थन किया. इसके अलावा सर्वसम्मति से मंझला मांझी, अब्दुल हक, गुरुलाल मांझी, मिथिलेश किस्कू, सुशील मांझी, सतीशचंद्र मुर्मू, कालिदास मांझी, मुकेश बास्के, पायु हेंब्रम व बबलू हेंब्रम उपाध्यक्ष, सुखराम बेसरा सहायक सचिव, बालचंद बास्के कोषाध्यक्ष, बाहाराम सोरेन सहायक कोषाध्यक्ष, सुभानी अंसारी, राजेश बास्के, अनिल बास्के, आनंद मरांडी, विनोद गुप्ता, मनोज मिंज संगठन सचिव, अंजन हेंब्रम कार्यालय सचिव, पुषण सोरेन सहायक चुने गये. दो दर्जन से अधिक कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गये. सभी का स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version