झारखंड: कौन हैं बेबी देवी? 3 जुलाई को मंत्री पद की लेंगी शपथ, दिवंगत जगरनाथ महतो की हैं पत्नी

झारखंड के पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो के 6 अप्रैल को निधन होने के बाद से उनके पुत्र व उनकी पत्नी को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उम्मीद थी कि उन्हें उपचुनाव से पूर्व मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 6:27 AM
an image

बेरमो(बोकारो), राकेश वर्मा: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी 3 जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेंगी. मिली जानकारी के अनुसार इस बाबत मुख्यमंत्री आवास से दिवंगत मंत्री के परिजनों को जानकारी दी गयी है. इधर, झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबर मिलते ही पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. आपको बता दें कि पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो के 6 अप्रैल को निधन होने के बाद से उनके पुत्र व उनकी पत्नी को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उम्मीद थी कि उन्हें उपचुनाव से पूर्व मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा.

ढाई महीने से क्षेत्र में एक्टिव हैं बेबी देवी

बेबी देवी की चार पुत्रियां हैं और एक पुत्र हैं. इनमें सबसे बड़ी पुत्री सुनीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी व गीता देवी हैं. चारों पुत्रियों की शादी हो चुकी है. पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू सबसे छोटे हैं. जो अभी अविवाहित हैं. दिवंगत मंत्री की पत्नी की पहचान हमेशा एक कुशल गृहिणी के रूप में रही है. पूर्व में कभी-कभार वह जगरनाथ महतो के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती थीं. मंत्री के निधन के बाद पिछले ढाई महीने से अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपने पुत्र अखिलेश महतो के साथ भाग ले रही हैं. बेबी देवी का मायके टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गोमो स्थित जीतपुर में है.

Also Read: Jharkhand: जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी बनेंगी मंत्री, 3 जुलाई को लेंगी शपथ

बेबी देवी ने पिछले दिनों रांची में शिबू सोरेन से की थी मुलाकात

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो के 6 अप्रैल को निधन होने के बाद से उनके पुत्र व उनकी पत्नी को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उम्मीद थी कि उन्हें उपचुनाव से पूर्व मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा. पिछले ही दिनों बेबी देवी ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन से रांची स्थिति आवास पर जाकर मुलाकात की थी.

Also Read: डॉ बीपी केशरी की जयंती पर रांची यूनिवर्सिटी के TRL में संगोष्ठी, नागपुरी संस्थान ने संस्थापक को ऐसे किया याद

Exit mobile version