19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : डुमरी में स्व जगरनाथ दादा का सपना बेबी देवी करेंगी पूरा : कल्पना

BOKARO NEWS : डुमरी की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी के पक्ष में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने रविवार को नावाडीह के डाही में चुनावी सभा की.

नावाडीह. डुमरी की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी के पक्ष में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने रविवार को नावाडीह के डाही में चुनावी सभा की. कहा कि झारखंड तथा झारखंडियों के अधिकार के लिए आपकी अपनी सरकार ने दिन-रात काम किया. राज्य का चहुंमुखी विकास व झारखंडियों के चेहरे पर आ रही मुस्कान देखकर विपक्ष के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साजिश कर पांच महीना जेल में डाल दिया. लेकिन शिबू सोरेन का बेटा ना झुका, ना टूटा. मजबूती के साथ खड़े रहे. गरीबों और किसानो का कर्ज माफ किया. बकाया बिजली बिल जीरो किया. अब भाजपा का खाता जीरो करने का समय आ गया है. कहा कि 1932 खतियान को लेकर जननायक स्व जगरनाथ महतो ने सड़क से सदन तक आंदोलन किया. जेल तक गये. अंतत सरकार ने कैबिनेट व विधानसभा से पारित किया. परंतु विपक्षी दल के नेताओं ने रोक दिया. पूर्व मंत्री ने डुमरी नावाडीह में शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया था, आज उसे बेबी देवी आगे बढ़ा रही है. डुमरी में स्व जगरनाथ दादा का सपना बेबी देवी पूरा करेंगी. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लागू कर महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपया दिया जा रहा है. इसे दिसंबर से 25 सौ रुपया किया जायेगा. बेबी देवी ने कहा कि मेरे पति स्व जगरनाथ महतो का अंतिम शब्द डुमरी था. उन्होंने पूर्व में कहा था कि मैं रहूं या नहीं, बेबी देवी सेवा के लिए खड़ी रहेगी. मैंने दो वर्षों में उनके नक्शे कदम पर चल कर विकास को आगे बढ़ाया. जब तक जीवन है, डुमरी व नावाडीह की जनता की सेवा करती रहुंगी. मौके पर युवा नेता अखिलेश महतो, जिला सचिव जयनारायण महतो, मंटु यादव, गौरीशंकर महतो, यदू महतो, प्रमुख पुनम देवी, विश्वनाथ महतो, सचिव नरेश विश्वकर्मा, जयनाथ महतो, अंजू देवी, गणेश महतो पारो, पंसस गीता देवी, ममता भट्टाचार्य, महबुब आलम, योगेंद्र महतो, सुभाषचंद्र महतो, सोनाराम हेंब्रम, तापेश्वर महतो, शाहीद अंसारी, ताहिर अंसारी, बरकत अंसारी, इमरान अंसारी, डाॅ लालजी महतो, भरत दास, वृजलाल हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें