तलगड़िया. बेलुंजा पंचायत के उसरडीह गांव स्थित नीचू काली मंदिर में सोमवार से तीन दिवसीय बैसाखी काली पूजा शुरू हो गयी. श्रद्धालुओं ने संजोत कर पूजा-अर्चना की. प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा शुरू होते ही उसरडीह व आसपास के गांव भक्तिमय वातावरण में बदल गया. सात को उपवास व आठ को पारण होगा. भक्त निर्जला उपवास कर सीघींबांध में स्नान कर दंडवत होकर मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे. मनोकामना पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं. बकरा बली के बाद कमेटी द्वारा महाप्रसाद का वितरण व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. आठ मई को आसनसोल के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भक्ति जागरण प्रस्तुत किया जायेगा. पूजा को लेकर विनय खवास, बैधनाथ खवास, संतोष खवास, कल्याण खवास, शांति खवास, शिवपद खवास, रामपद खवास, डॉ लखन खवास, डॉ प्रबीर खवास शिवदास, अंबिका, निताई, जितेंद्र, महादेव, जय, अभिजित तारा पद, विवेक कुमार, बुलेट, संजय, शानू कुमार, सत्येंद्र नाथ चक्रवर्ती, शिशिर चक्रवर्ती व ग्रामीण जुटे हुए हैं. बोकारो संगीत कला अकादमी में कार्यशाला सात मई को बोकारो. बोकारो संगीत कला अकादमी सेक्टर चार में सात मई से कत्थक नृत्य, गायन, चित्रकला व हस्त कला के विशेष प्रशिक्षण के लिए एक कार्यशाला होगी. ये जानकारी अकादमी की सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार ने दी. वहीं, प्रशासक अरुण सिन्हा ने बताया कि बोकारो संगीत कला अकादमी वर्ष 1992 में स्थापित हुई थी. कार्यशाल में भाग लेने के लिए अब तक सौ से अधिक प्रतिभागियों ने अपना नाम पंजीकृत कराया है. संस्कार पब्लिक स्कूल में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कसमार. कसमार के बनचास रोड स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में सोमवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस दौरान विद्यालय की समस्याओं और विद्यालय को विकसित करने पर चर्चा की गयी. विद्यालय के संयोजक राजा मुखर्जी ने कहा कि फिलहाल गर्मी को देखते हुए विद्यालय बंद है, लेकिन जल्द ही सरकारी आदेश के बाद विद्यालय चालू कर दिया जाएगा. अभिभावकों ने विद्यालय में बच्चों की प्रगति पर अपने-अपने अनुभवों को साझा किया. विद्यालय प्रबंधन कमेटी की ओर से स्कूल में बच्चों की शिक्षा के साथ साथ कसमार समेत आसपास के क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों को चालू रखने, सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आम लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर निवारण चंद्र मुखर्जी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, भवानी प्रसाद मुखर्जी, चिन्मय मुखर्जी, रंजीत कुमार महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है