बजरंग विजय समिति की बैठक, सदस्यों को सौंपी गयी जिम्मेदारी

सेक्टर चार वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल के समीप हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:23 AM

बोकारो.

श्री बजरंग विजय समिति की बैठक रविवार को सेक्टर चार वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल के समीप हुई. अध्यक्षता शंभु सिंह ने की. इसमें 2025 रामनवमी की जिम्मेवारी सौंपी गयी. इसमें झांकी स्टेज के लिए अशोक कुमार, अखाड़ा प्रदर्शन पुरस्कार के लिए कुंदन कुमार, आनंद कुमार, मंच सुरक्षा के लिए अजय सिंह, मंटू सिंह, बमबम जी, आरके सिंह, मीडिया प्रभारी के लिए कुमार राकेश रंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अखिलेश कुमार, उमाशंकर यादव, मंच संचालन के लिए अन्नू सिह, मुकेश कुमार को जिम्मेदारी दी गयी. मौके पर समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.नगर विकास समिति की मासिक बैठक : नगर विकास समिति की मासिक समीक्षा बैठक रविवार को धर्मशाला मोड़ चास में हुई. अध्यक्षता अभय कुमार मुन्ना व संचालन गौरी शंकर सिंह ने किया. कहा कि गरमी के कारण जनता त्राहिमाम कर रही है. विद्युत आपूर्ति में कटौती व भू-गर्भ स्तर पर जल स्रोत में गिरावट से जनजीवन परेशान है. लोकसभा चुनाव को लेकर घर-घर जनसंपर्क कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मौके पर अशोक जगनानी, अतीश कुमार सिंह, कौशल किशोर, बालकृष्ण मुरारी, डॉ सूर्यमणि कुमार, विक्रम महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version