बोकारो में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी बकरीद

नमाज अदा कर मांगी सौहार्द व भाईचारे के लिए दुआ, गले मिलकर दी मुबाकरबाद

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 11:12 PM

बोकारो. बोकारी-चास समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ सोमवार को बकरीद का त्योहार मनाया गया. समुदाय के लोग सुबह से ही नहा-धोकर इत्र, सूरमा, टोपी लगाकर ईदगाह मैदान में नमाज अदा करने के लिए निकल पड़े. इसमें बच्चे व नौजवानों में काफी उत्साह देखा गया. ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. साथ ही नमाज अदा कर आपसी सौहार्द, भाईचारे सहित देश व क्षेत्र के लिए अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी गयी. इसके बाद सभी लोग एक-दूसरे को ईद उल अजहा यानी बकरीद की मुबारकबाद दी.

बकरीद को लेकर मस्जिद व ईदगाहों में मेले जैसा नजारा रहा. वहीं, मुस्लिम बहुल इलाके में उत्साह का माहौल रहा. परंपरा के अनुसार लोगों ने घरों में कुर्बानी दी. समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ कारी साहब ने कहा कि बकरीद त्याग और बलिदान का संदेश देता है. इधर, बकरीद को लेकर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से मस्जिदों व चौक-चौराहों के आसपास दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनात किया गया था.

मस्जिद व ईदगाहों में अदा की गयी नमाज

अकीदतमंदों ने उकरीद, सिवनडीह, हेसाबातु, आजाद नगर, मखदुमपुर, इस्लामपुर, सिजुआ, झोपरो, बालीडीह, भर्रा, चास, अंसारी मोहल्ला, सुल्तान नगर, गौस नगर, न्यू पिंडर गाड़िया, सोलीगिडी, राजा नगर रामडीह, उत्तरी क्षेत्र, अगरडीह, धनगरी, पिपराटांड़, महेशपुर, वास्ते जी, पचौरा, कर्मागोडा, दक्षिणी क्षेत्र को मोहंनडीह, जाला, घटियारी, नारायणपुर, सोनबाद, गोपालपुर, सेक्टर-09 जामा मस्जिद, सेक्टर-04 मिनी मस्जिद, धनघरी, चंदनकियारी, जैनामोड सहित अन्य स्थानों पर मस्जिदों व ईदगारों में विशेष नमाज अदा की और मुल्क में अमन, शांति और भाईचारा के लिए दुआ मांगी गयी.

इन्होंने दी मुबारकबाद

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जब शकील अहमद अंसारी, जमील अख्तर अंसारी, वैसी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व सदर अब्दुल मन्नान अंसारी, जान मोहम्मद अंसारी, अब्बास अंसारी, इमाम उल हक, कलाम अंसारी, मोहम्मद फारुक अंसारी, नसरुल हक शाहबाज, रोशन जमीर शहजादा, गुलाम इरानी, उसे मिट्ठू बाबू, अताउल्लाह अंसारी, जानी अंसारी, मुखिया अजहरुद्दीन अंसारी, हाजी साधन बाबू, अब्दुल सत्तार अंसारी, हाजी कमरुल हक, हाजी कोट बाबू अंसारी, इलियास अंसारी, हाजी राजा बाबू अंसारी, प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर हाजी इरफान अंसारी, उप मुखिया ख्वाजा गुलाम अंसारी, फैयाजुद्दीन अंसारी, अल हक हुसैन, रजब अली, तौकीर अहमद, मुखिया अब्दुल बारीक अंसारी, मोहम्मद मुख्तार अंसारी, मोहम्मद मुबारक अंसारी आदि लोगों ने गले मिलकर मुबाकरबाद दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version