बेरमा धूमधाम से मना कुर्बानी का त्योहार बकरीद

बेरमा धूमधाम से मना कुर्बानी का त्योहार बकरीद

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:02 PM

फुसरो. बेरमो क्षेत्र में सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. फुसरो नप क्षेत्र सहित पिछरी, अंगवाली, चलकरी, पुराना बीडीओ ऑफिस, रहीमगंज, भेड़मुक्का, पटेलनगर, रजानगर, स्टाफ क्वार्टर ढोरी, घुटियाटांड़, करगली, सुभाषनगर, अमलो, चलकरी बस्ती की सभी मस्जिदों व ईदगाहों में सामूहिक रूप से नमाज अदा की गयी. युवा, बच्चे सहित सभी लोग नये कपड़े में नजर आये. नमाज के लिए सुबह से ही लोगों का मस्जिद व ईदगाह की तरफ जाने का सिलसिला शुरू हो गया था. बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में हाफिज एहसानुल होदा व रहिमगंज स्थित जामा मस्जिद में इमाम इरफान कादरी नकवी ने नमाज अदा करायी. इसके बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी. रिश्तेदारों व दोस्तों के घर पहुंच कर बधाई दी.

हाफिज एहसानुल होदा व रहिमगंज स्थित जामा मस्जिद में इमाम इरफान कादरी नकवी ने बताया कि मुल्क में अमन, शांति और भाईचारा के लिए दुआ मांगी गयी. बकरीद आपसी भाईचारा व शांति का पैगाम देता है. अल्लाह की रजामंदी के लिए काम करें, तभी बकरीद मनाने का असल मकसद पूरा होगा. दूसरी और विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से मस्जिदों व चौक-चौराहों के आसपास दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया गया था. जगह-जगह पेट्रोलिंग टीम मोर्चा संभाले हुए थी. पुराना बीडीओ ऑफिस में बनाये गये मिनी कंट्रोल रूम से प्रशासन लोगों पर नजर रखी जा रही थी. मिनी कंट्रोल रूम में एसडीएम अशोक कुमार, एसडीपीओ बीएन सिंह, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, फुसरो नप के इओ गोपेश कुंभकार, मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार, मनोज कुमार महतो, अजित साह, पुलिस निरीक्षक गोमिया के महेश प्रशांत सिंह, बेरमो प्रखंड के प्रधान सहायक संजय कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.

महुआटांड़.

रहमत नगर कोदवाटांड़ के ईदगाह में निर्धारित समय के अनुसार नमाज अदा की गयी. ललपनिया, कसियाडीह, अइयर, कुंदा, बड़कीपुन्नू, धवैया आदि में भी बकरीद त्योहार मना. पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, पूर्व विधायक बबीता देवी, पूर्व मुखिया नजमा खातून, उपमुखिया याकूब अंसारी आदि ने बकरीद की बधाई दी.

गांधीनगर.

गांधीनगर स्थित ईदगाह में सैकड़ों लोगों ने नमाज अदा की और अमन की दुआ मांगी. मौलाना कारी मोहम्मद फैयाज अलमजाहरी ने नमाज अदा करायी. ईदगाह के बाहर मेले जैसा नजारा था. कुरपनिया, संडे बाजार, बरवाबेड़ा, जरीडीह बाजार के मस्जिदों में भी नमाज अदा की गयी.

गोमिया.

साड़म, होसिर, आइइएल, मस्जिद काॅलोनी, लटकुट्टा, स्वांग के न्यू माइनस, पुराना माइनस आदि की मस्जिदों में नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकवाद दिया.

बोकारो थर्मल.

राजाबाजार, जनता नगर एवं नूरी नगर की मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी तथा अपने-अपने घरों पर कुर्बानी की. साथ ही घर में आने वालों को सेवईं, शीरिनी से मुंह मीठा कराया. क्षेत्र की सभी मस्जिदों में नमाज के समय पुलिस की ओर से सुरक्षा के इंतजाम रखे गये थे. जिप सदस्य शहजादी बानो, राजद नेता अनवर आलम, आजसू प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, भाकपा नेता मो शाहजहां, मो मनीरुद्दीन, करीम अंसारी, मुखिया अंजू आलम, महबूब आलम, हाजी रमीज गुलाम मुस्तफा, अख्तर हुसैन, अफजल इस्लाम, हयात अली, ताज मोहम्मद, सहरयार हुसैन आदि ने सभी को बधाई दी़.

ललपनिया.

हुरलूंग, मंगरो, लोधी, कंडेर, धवैया, ललपनिया,कोदवाटांड़, झिरखी, मस्जिद मोहल्ला,करमाटांड़, लटकूटा, आइइएल मस्जिद मुहल्ला व स्वांग के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी की. विधि व्यवस्था को लेकर गोमिया बीडीओ तथा थाना प्रभारी सक्रिय रहे. भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने क्षेत्र के लोगों को बकरीद की बधाई दी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version