बालीडीह : गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, कबूला जुर्म
पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, महिला व युवकों के कपड़ों की होगी फोरेंसिक जांच व शरीर पर खरोंच से निकले खून के नमूने एकत्रित
बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र में दो दिनों तक एक 28 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप करनेवाले तीन आरोपियों को बालीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियाें के पास से दो मोबाइल भी जब्त किया है. लंबी पूछताछ के बाद तीनों युवकों ने गैंगरेप की बात स्वीकार कर ली है. बताया है कि रोजाना महिला के पास माड़ी पीने आते थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया. तीनों को न्यायिक हिरासत में सोमवार को चास जेल भेज दिया गया. तीनों युवक बालीडीह क्षेत्र में मजदूरी करते है. सोमवार को पीड़िता का न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराया गया. बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने पीड़िता को सहायता राशि के लिए डालसा सचिव के पास प्रतिवेदन भेजा है.
गैंगरेप के मामले को गहराई से पड़ताल के लिए बालीडीह पुलिस टेक्निकल सेल के साथ-साथ फोरेंसिंक व मेडिकल सेल का भी सहारा ले रही है. फोरेंसिंक जांच को लेकर पुलिस दो दिनों से सक्रिय है. फोरेंसिंक टीम ने महिला के कपड़े के अलावे तीनों युवकों के कपड़े व महिला की शरीर पर खरोंच से मिले खून के नमूनों को संग्रहित किया है. इसके अलावा महिला की मेडिकल जांच भी करायी जा रही है. इंस्पेक्टर श्री सिंह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सहित महिला की जांच करने वाली चिकित्सक के संपर्क में है.ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक पंकज कुमार सिंह उर्फ बिटटू (25 वर्ष) गोड़ाबाली (टोला जामटोली) का निवासी है. कुंदन कुमार (21 वर्ष) पश्चिम चंपारण (बेतिया-बिहार) के जगदंबापुर का रहनेवाला है. जबकि लक्ष्मण कुमार ( 21 वर्ष) सारण (छपरा – बिहार) के फुलवरीया ताजपूर का निवासी है. तीनों पर 18 अगस्त को बालीडीह थाना में कांड संख्या 238/24 दर्ज किया गया. तीनों पर धारा 70 (1)/123/126/127/137/3(5) बीएनएस व 3(1)(r)/3(1)(s) एससी/एसटी एक्ट लगाया गया है.क्या है पूरा मामला
15 अगस्त की शाम बालीडीह थाना क्षेत्र के बालीडीह उत्तरी क्षेत्र से एक 28 वर्षीय महिला घर लौट रही थी. रास्ते में कार लेकर बैठे तीन युवकों ने महिला का अपहरण कर लिया. महिला के बयान के अनुसार दो दिनों (15 व 16 अगस्त) तक तीनों ने गैंगरेप किया. 17 अगस्त की शाम को युवकों ने महिला को छोड़ दिया. पत्नी से घटना की जानकारी मिलने पर पति अपनी पत्नी को लेकर बालीडीह थाना पहुंचे. बालीडीह पुलिस 17 अगस्त को महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया. 18 अगस्त को महिला ने पुलिस को गैंगरेप की बात बतायी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी. एक दर्जन से अधिक युवकों को पूछताछ की. तीन युवकों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है