बैंक अपने सीडी अनुपात में लक्ष्य अनुरूप लाएं प्रदर्शन : उप विकास आयुक्त
30 फीसदी से कम वाले बैंकों से डीडीसी ने मांगा स्पष्टीकरण, एनपीसीआइ मैपिंग-ईकेवाईसी नहीं करने पर जतायी नाराजगी
बोकारो. कैंप दो समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साख समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई. श्री प्रसाद ने कहा कि बैंक खातों का एनपीसीआइ मैपिंग कार्य, ई-केवाईसी को प्राथमिकता के तहत पूरा करें. बैंकों का साख अनुपात 40 फीसदी से कम नहीं हो. इसी लक्ष्य के अनुरूप सभी को काम करना है. 30 फीसदी से ऊपर वाले बैंकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए सीडी अनुपात में सुधार लाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 जून की योजनावार उपलब्धि की जानकारी ली. बैंकों के समन्वयकों को दिशा-निर्देश दिया. पिछली बैठक में सभी बैंकों को बीडीओ से समन्वयक स्थापित कर बैंक खातों का एनपीसीआइ मैपिंग कार्य, इ-केवाइसी को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया था. बैंकों द्वारा सकारात्सक पहल नहीं करने को लेकर नाराजगी जतायी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम ने बैंकों को वित्तीय साक्षरता का कैंप लगाकर ग्राहकों को जागरूक करने को कहा. फाॅर्म क्रेडिट, क्राॅप ऋण, कृषि, एमएसएमई, शिक्षा, हाउसिंग आदि में कई बैंकों की प्रगति काफी कम रही. डीडीसी ने असंतोष जताया. अगली तिमाही में लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन प्राप्त करने को कहा. विभिन्न योजनाओं के तहत जिन ऋणों को स्वीकृत किया गया है, उनके लाभुकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराने को कहा. जेएसएलपीएस द्वारा नव गठित समूहों का बैंक खाता खोलने के कार्य में बैंकों को तेजी लाने की बात कहीं. किसानों को अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लाभांवित करने का निर्देश दिया. जिन बैंकों के पास आवेदन हैं. वह कार्ड जारी करें. पूर्व के केसीसी कार्ड का राशि भुगतान होने के बाद बैंकों को कार्ड रिन्यूवल करने का निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी से निगरानी करने को कहा. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, एमएसएमई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व अटल पेंशन योजना, पीएमईजीपी आदि के लिए बैंकों को सक्रिय रहने को कहा. प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का सभी बैंकों को निर्देश दिया. पीएमईजीपी व पीएमएफएमई की प्रगति की समीक्षा की. सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभुकों को बैंक द्वारा पेंशन राशि का ससमय भुगतान करने की बात कही. मौके पर एजीएम आरबीआइ एजी तिर्की, एलडीएम आबीद हुसैन, डीडीएम नाबार्ड फिलेमन बिलांग सहित विभिन्न बैंकों के बैंक समन्वयक व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है