24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banna Gupta In Bokaro: खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने एसएफसी गोदाम का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था और गड़बड़ी देख हुए नाराज

Banna Gupta In Bokaro: झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को बोकारो में थे. उन्होंने औचक निरीक्षण के क्रम में कहा कि एसएफसी गोदाम की आधारभूत संरचना व रखरखाव की स्थिति बदतर है. गोदाम के सहायक प्रबंधक से उन्होंने पूछताछ की और मजदूरों से जानकारी ली.

Banna Gupta In Bokaro: बोकारो-झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एसएफसी गोदाम की स्थिति खराब है. गोदाम से गंध आ रही है. आधारभूत संरचना व रख-रखाव की स्थिति बदतर है. बिजली की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. इस कारण गोदाम की स्थिति और भी खराब हो गयी है. गोदाम में रखी नापतौल मशीन में भारी गड़बड़ी है. ऐसा प्रतीत होता है कि मशीन की कभी भी जांच नहीं करायी गयी है. वे सोमवार को बीएस सिटी राज्य खाद्य निगम गोदाम के औचक निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मंत्री ने दो घंटे से अधिक समय तक गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान कई गड़बड़ियां मिलीं. मंत्री बोकारो एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे.

सहायक गोदाम प्रबंधक की मनमानी चरम पर


मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सहायक गोदाम प्रबंधक की मनमानी चरम पर है. अपने घरों में अनाज के आवक व निर्गत रजिस्टर रखते हैं. साफ जाहिर है कि विभाग के पदाधिकारी मामले में पूरी तरह से लापरवाह हैं. सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है. गोदाम को पूरी तरह से भौतिक सत्यापन कराया जायेगा. स्टॉक में अनियमितता का मामला सामने आने पर जिले के पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे.

कई माह से नहीं मिला है पूरा अनाज


जन वितरण प्रणाली के विक्रेता सूरज मुखी ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बताया कि हमें कई महीनों से अनाज नहीं मिला है. पीडीएस दुकान सेक्टर वन में है. 80 कार्डधारी है. हर माह अनाज नहीं मिलने पर कार्डधारी परेशान करते है. मंत्री ने चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता को जांच करने को कहा. जांच के क्रम में कब से अनाज नहीं मिल रहा है. किस माह में कितना अनाज मिला है. गरीबों के अनाज की कालाबारी हो रही है, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है.

निरीक्षण के दौरान मंत्री को मिला केवल चार चालान

निरीक्षण के दौरान मंत्री को सिर्फ चार चालान मिला. बाकी घर पर रखे जाने की बात कही गयी. अनाज ढुलाई में लगे चार वाहनों की स्थिति की भी जांच की गयी. इस दौरान सहायक गोदाम प्रबंधक को मोबाइल पर बात करते देख मंत्री भड़क गये. स्टॉक की जानकारी मार्केटिंग ऑफिसर से भी ली गयी.

एसडीओ को भौतिक सत्यापन का आदेश

मंत्री बन्ना गुप्ता को अनाज के आवक व निर्गत रजिस्टर गोदाम में रखने के बजाय सहायक गोदाम प्रबंधक के घर में रखा मिला. पदाधिकारी को घर में रखे रजिस्टर को जब्त कर जांच करने का आदेश दिया गया. चास एसडीओ को गोदाम में रखे चावल, गेहूं, दाल व चीनी का भौतिक सत्यापन कराने का आदेश दिया. मौके पर डीएसओ सहित अन्य सरकारी अधिकारी व एसएफसी गोदाम से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: Banna Gupta Gift: जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 40 योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले-जारी रहेगा विकास कार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें