Bokaro News : बरकासयाल, मुख्यालय, चरही और आम्रपाली की टीमें जीतीं
Bokaro News : कथारा में आयोजित पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को क्षेत्रीय ग्राउंड में चार और स्वांग कोलियरी नेहरू ग्राउंड में एक मैच खेले गये.
कथारा. कथारा में आयोजित पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को क्षेत्रीय ग्राउंड में चार और स्वांग कोलियरी नेहरू ग्राउंड में एक मैच खेले गये. क्षेत्रीय ग्राउंड में हुए पहले मैच में बरकासयाल की टीम ने पिपरवार को 2-0 से शिकस्त दी. दूसरे मैच में मुख्यालय रांची ने मगध आम्रपाली को 2-0 से, तीसरे मैच में चरही ने बीएंडके को 2-0 से और चौथे मैच में आम्रपाली ने एनके को 5-0 से हराया. स्वांग ग्राउंड में कथारा और अरगड्डा के बीच हुआ मैच ड्रा रहा. मैचों में रेफरी की भूमिका आजादी सिल्वे, मेघलाल, नमन कुमार, योगेश हेंब्रम, एसके मुखर्जी, ज्ञानेश्वर महतो, प्रताप ठाकुर, संतोष कुमार ने निभायी. कॉमेंट्री पिंटू कुमार ने की. मौके पर राज्य स्तरीय खिलाड़ी मो जानी, क्रिकेटर अशोक कुमार, सुरेंद्र राम सहित कई लोग उपस्थित थे. क्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार विजेता टीमों के खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया.
साड़म में तीन दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
ललपनिया. एनएसवाइएस ज्योति क्लब साड़म का 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में क्लब की ओर से तीन दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मंगलवार को उद्घाटन मैच ड्रैगन 11 गोमिया और निंजा 11 तुलबुल के बीच हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोमिया की टीम 123 रनों पर ऑल आउट हो गयी. जवाब में तुलबुल की पूरी टीम मात्र 63 रन ही बना सकी. मौके पर मुख्य अतिथि सूरज लाल सिंह व जयप्रकाश तिवारी और विशिष्ट अतिथि उप मुखिया पंकज जैन व पंसस चांदनी देवी थे. अजित नारायण प्रसाद ने उद्घोषक और गौतम केवट व अजित चंद्रवंशी ने अंपायर की भूमिका निभायी. मौके पर गोपाल तिवारी, राधावल्लभ दे, राजेश प्रसाद, सुदामा तिवारी, राजू प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, अंकुर राउत, शुभम उपाध्याय, विशाल केवट, सुमित प्रसाद, लुटू तिवारी, शेखर पासवान, विक्की केवट आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है