बरमसिया ओपी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी के रूप में हुई पहचान
चंदनकियारी.
बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत दुबेकांटा मामरकुदर रोड पर बोदुआ के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी दुलाल मुखर्जी के पुत्र सोनाराम मुखर्जी(40) के रूप में हुई है. सोनाराम बाइक से बोकारो की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में बोदुआ के पास बोकारो की ओर से आ रही स्कार्पियो (जेएच 01 एयू 5760) ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. घटना के बाद घायल को बरमसिया पुलिस ने सीएचसी चंदनकियारी ले गयी, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बरमसिया पुलिस ने बाइक की रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पुरुलिया थाना में संपर्क कर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी.डीआइजी को पत्र भेज कर लगायी जांच की गुहार – बोकारो.
नेहरू को-ऑपरेटिव निवासी अमन खान व शादाब रजा खान ने डीआइजी कोयलांचल, डीसी बोकारो, एसपी बोकारो व एसडीओ चास को एक पत्र भेजा है. पत्र में कहा है कि नेहरू को-ऑपरेटिव कॉलोनी में पिछले दिनों कर्नल अजय कुमार ने सेक्टर 12 थाना में नेहरू को ऑपरेटिव के जमीन पर कार्य के दौरान मजदूर से मारपीट की एक प्राथमिक की दर्ज करायी है. प्राथमिकी गलत है. मामले में अमन खान राजा खान (मिल्लत नगर बालीडीह) को आरोपी बनाया गया है. खास बात यह है कि नामजद दोनों आरोपी घटनास्थल पर नहीं थे. मामले में दोनों को फंसाने की साजिश की गई. घटना की पूरी जांच कर दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है