बैराज के दो गेट टूटने से नदी का पानी घटा, कॉलोनियों में जलापूर्ति ठप

बैराज के दो गेट टूटने से नदी का पानी घटा, कॉलोनियों में जलापूर्ति ठप

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:41 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी के बैराज के दो गेट टूटने के कारण नदी का पानी काफी घट गया है. इसके कारण शुक्रवार को बोकारो थर्मल की डीवीसी और सीसीएल की कई आवासीय कॉलोनियों में जलापूर्ति नहीं हो सकी. दस हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व बैराज का 12 एवं 16 नंबर गेट टूट कर पिछले दिनों पानी की तेज धार में बह गया था. इसके कारण नदी में पानी का लेवल काफी घट गया है. इंटेक वेल के पास काफी मात्रा में बालू जमा हो गया था. शुक्रवार को इसकी सफाई की गयी.

पावर प्लांट चलाने में भी हो रही परेशानी :

इधर, नदी में पानी कम हो जाने के कारण बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट को चलाने में परेशानी हो रही है. शुक्रवार को स्टॉक से जरूरत पूरी की गयी. बाद में प्रबंधन के आग्रह पर कोनार डैम से पानी छोड़ा गया और प्लांट के लिए पानी स्टॉक किया गया. शुक्रवार को एचओपी आनंद मोहन प्रसाद ने सिविल के डीजीएम डॉ विश्व मोहन गोस्वामी, राहुल उरांव, मनोज कुमार आदि के साथ बैराज के टूटे गये गेट की जगह दूसरा गेट लगाने का काम शुरू कराया. शाम होने तक एक भी गेट को लगाया नहीं जा सका था. मामले को लेकर एचओपी ने कहा कि प्लांट चलाने के लिए सात घंटे के काम लायक पानी स्टॉक है. स्थिति नहीं सुधरी तो प्लांट से उत्पादन बंद करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version