29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास नगर व मुस्लिम मुहल्ला के बीच की गयी बैरिकेडिंग

मामला बिजली की करंट से दो पशुओं मौत के बाद हिंसक झड़प का, दोनों मुहल्ले को जोड़नेवाले पुल से आवागमन पर लगी रोक, छोटे पुल का उपयोग, भू-अर्जन पदाधिकारी ने दोनों पक्ष पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का दर्ज कराया मामला

बोकारो. बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के विकास नगर सेक्टर वन व मुस्लिम मुहल्ला को जोड़नेवाले बड़े पुल पर मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस की ओर से बड़े पुल पर दोनों तरफ के आवागमन को रोक दिया गया है. विकास नगर की ओर से जानेवाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. बैरिकेडिंग (पुल के समीप) के पास दंडाधिकारी हेमंत झा (स्वास्थ्य विभाग) के साथ पुलिस अधिकारी व जवान की तैनाती की गयी है. सुबह से शाम तक हर आधे घंटे पर स्थिति का जायजा चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता व सिटी डीएसपी आलोक रंजन लेते रहे. कई बार बैरिकेडिंग स्थल का भी दौरा किया. थाना पुलिस की टीम भी भ्रमण करती रही. बीएस सिटी थाना में भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा के बयान पर सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में दोनों पक्ष को आरोपी बनाया गया है. कहा गया है कि घटना की जानकारी मिलने पर मामला शांत करने पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गये थे. लेकिन पुलिस व प्रशासन पर ही दोनों तरफ से पथराव किया गया. सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप दोनों पक्ष पर लगाया गया है.

मुस्लिम मुहल्ला के घायल युवकों के परिजनों ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी

दूसरा मामला मुस्लिम मुहल्ला के घायल युवकों (एहसान अली, गुलजार साह, इस्लाम) के घरवालों ने दर्ज कराया है. दर्ज मामले में विकास नगर के युवकों पर धारदार हथियार से घायल करने व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल विकास नगर की ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. ज्ञात हो कि विकास नगर से घायलों में रंजन कुमार, सीताराम यादव, श्रवण कुमार सहित अन्य शामिल है, जबकि मुस्लिम मुहल्ला से घायलों में एहसान अली, गुलजार साह, इस्लाम सहित अन्य शामिल है. फिलहाल दोनों तरफ से घायल युवकों की स्थिति स्थिर है. इलाज चल रहा है.

क्या है मामला

सेक्टर वन विकास नगर व मुस्लिम मुहल्ला को जोड़नेवाले पुल के निकट सोमवार को दो भैंसों की मौत बिजली के तार की चपेट में आने से हो गयी थी. इसे लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हुआ. पत्थरबाजी की घटना हुई. घटना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास सीओ दीवाकर दूबे, कई पुलिस के जवान सहित दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गये थे. मामला इतना बढ़ गया कि भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस अधिकारियों की निगरानी में जवानों को लाठी चार्ज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े. रात भर स्थिति की निगरानी के लिए पुल के समीप कई थानों के पुलिस अधिकारी व जवान कैंप करते रहे. पुल पर रात भर चीरा चास थाना, चास थाना, बीएस सिटी थाना, सेक्टर छह थाना के गश्ती वाहन लगातार गश्त लगाते रहे. कड़ी नजर बनाये रखी. सुबह होते ही दंडाधिकारी की निगरानी में अतिरिक्त बल तैनात किया गया.

क्या कहते हैं अधिकारी

घटना दुर्भाग्यपूर्ण व गंभीर है. पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव कर घायल किया गया. दोनों पक्ष पर प्रशासनिक अधिकारी ने मामला दर्ज कराया है. जांच शुरू कर दी गयी है. जांच में जो भी दोषी होगा. निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा.

आलोक रंजन,

सिटी डीएसपी, बोकारो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें