बोकारो में बसंत मेले का रंगारंग आगाज, दिखी होली की मस्ती, लगे हैं 100 से अधिक स्टॉल
बोकारो के लाइब्रेरी मैदान में दो दिवसीय बसंत मेले का रंगारंग आगाज हुआ. इस दौरान होली की मस्ती दिखी. मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगे हैं.
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से सेक्टर-05 लाइब्रेरी मैदान में शनिवार से दो दिवसीय बसंत मेला का रंगारंग आगाज हुआ. वहीं मौसम ने शनिवार की शाम अचानक अपना मिजाज बदल दिया. दिनभर उमस भरी गर्मी रही. लेकिन, अपराह्न ढ़ाई बजे मौसम बदलना शुरू हो गया. शाम चार बजते-बजते आसमान में बादल छा गये. हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. लगा अब बारिश तेज होगी कि तब…बावजूद बसंत मेला का उत्साह कम नहीं हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति में बसंत व होली की झलक दिखी. संगीत कला अकादमी के आर्केस्ट्रा में गीत-संगीत पर देर शाम तक शहरवासी झूमे. आरएसपी के निदेशक प्रभारी व अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बीएसएल अतानु भौमिक ने मेला का उद्घाटन बसंत मेला का झंडा फहराकर व गुब्बारा उड़ा कर किया.
मेले में 100 से अधिक स्टॉल
बसंत मेला बोकारो के लोगों के बीच विशिष्ट स्थान रखता है. चास-बोकारो के लोग मेला को लेकर खासे उत्साहित हैं. इस बार के मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगे है, बच्चों के लिए झूला और खाने के शौकीन लोगों के लिए फूड स्टॉल्स लगाये गये है. बोकारो महिला समिति, बीएसएल के वाटर सप्लाई विभाग, बिजली विभाग, जनसंपर्क, अग्निशमन सहित अन्य संस्थानों का स्टॉल लगाया गया है. इसके अलावा कोक ओवन व अन्य विभाग मॉडल के माध्यम से अपनी कार्यशैली प्रदर्शित कर रहे है. जनसंपर्क विभाग का स्टॉल लोगों लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, जहां बीएसएल की उपलब्धियों को दर्शाया गया है. इस स्टॉल पर लगे सेल्फी प्वांइट पर लोग सेल्फी लेने के लिये कतार में नजर आये. मेला में विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये हैं. श्री भौमिक ने कहा : यह बसंत मेला यहां के लोगों के लिए है और बोकारो को समर्पित है.
बच्चों ने दी प्रस्तुति, अकादमी के कलाकारों ने झूमाया
जीजीपीएस-चास के बच्चों ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ-साथ स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. केराली स्प्रिंकलर पब्लिक स्कूल-सेक्टर चार के बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ-साथ होली थीम पर नृत्य की प्रस्तुति दी. एमजीएम सेक्टर चार के बच्चों ने बसंत व होली थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-सेक्टर पांच के बच्चों ने झारखंड का लोक नृत्य प्रस्तुत किया. डीपीएस के बच्चों ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर तीन के बच्चों ने बसंत व होली थीम पर नृत्य की प्रस्तुति दी. चिन्मय विद्यालय बोकारो के बच्चों ने बसंत व झारखंड थीम पर प्रस्तुति दी. इसके बाद संगीत कला अकादमी सेक्टर चार के आर्केस्ट्रा में गीत-संगीत पर देर शाम तक शहरवासी झूमे. अकादमी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत-नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.