चास में नवपत्रिका आगमन के साथ बासंती दुर्गा पूजा शुरू

- डाक के ताल पर खूब झूमे श्रद्धालु , लगाया जयकारा

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:53 PM

चास. चास धीवर समिति केवट पाड़ा पुराना बाजार की ओर से बासंती चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. सोमवार को बैंड बाजा और डाक के ताल में जयकारा लगाते हुए भोलूर बांध से नवपत्रिका आगमन के साथ विधिवत पूजा शुरू हुई. माता के आगमन के दौरान ढाक के ताल पर श्रद्धालु खूब झूमे. कई श्रद्धालु भोलूर बांध से दंडवत होते हुए मंदिर पहुंचे. महिलाओं ने शंख ध्वनि के साथ माता का स्वागत किया. नवपत्रिका आगमन के साथ पान पत्ता पर चलकर मां दुर्गा को मंदिर में प्रवेश कराया गया. माता को स्पर्श करने के लिए महिला श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी द्वारा विधिवत महासप्तमी पूजा की गयी. समिति के सदस्यों ने कहा यह मंदिर चास पुराना बाजार चास का आस्था का केंद्र है. 1946 से बासंती दुर्गा का आयोजन किया जा रहा है. 16 अप्रैल को महाअष्टमी व 17 अप्रैल को महानवमी की पूजा होगी. विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला व बारी विसर्जन के उपरांत रात में मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. एकादशी को संध्या में गाजे-बाजे के साथ माता का विसर्जन किया जायेगा. बारी आगमन के दौरान बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, भाजपा नगर अध्यक्ष पन्नालाल कांदू सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे. आयोजन को सफल बनाने में विश्वनाथ धीवर, संतोष धीवर, जयदेव धीवर, बैधनाथ धीवर, मागु धीवर, मदन धीवर, रामू धीवर, गंगा धीवर, माणिक धीवर, राहुल, अमित, गौरीनाथ धीवर, दिलीप, मदन, उत्तम सहित लगे हुए है. वहीं चास के कालापत्थर, चिकसिया, रजक टोला सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से बासंती दुर्गा पूजा की जा रही है .

Next Article

Exit mobile version