10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रांग रूम में मूलभूत सुविधाएं हो सुनिश्चित : डीइओ

इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में मूलभूत सुविधाओं को लेकर डीइओ सह डीसी ने की समीक्षा

बोकारो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने मंगलवार को इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों के आवासन व मेडिकल व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक में चास व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र स्थित स्ट्रांग रूम की चर्चा हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती जाधव ने संबंधित बीडीओ-सीओ से संबंधित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम भवनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. डीइओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे को कहा कि इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम विद्यालय हैं, विद्यालयों की टंकी की साफ – सफाई, पानी का भंडारण, शौचालय की साफ – सफाई आदि को सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने संबंधित प्रखंड के बीडीओ-सीओ को शेड, पर्याप्त रोशनी, पंखा, जेनरेटर, मासक्यूटों क्वाइल, गद्दा, बिछावन – तकिया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. डीइओ ने मतदान कर्मियों, सेक्टर पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों के नास्ता, भोजन आदि के लिए माता समिति व दाल भात केंद्रों को टैग करने का निर्देश दिया. डीइओ सह डीसी ने कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. एमओआइसी अलर्ट मोड पर चिकित्सा सुविधा के लिए रहेंगे. इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सहायक निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को बूथ लेवल आफिसर से सुनिश्चित कराने को कहा कि मतदान दिवस के दिन नींबू – पानी – चीनी का शरबत की व्यवस्था रखेंगी. इसके लिए उन्हें राशि उपलब्ध कराई जायेगी. साथ ही, मतदान दिवस 25 मई से पूर्व मतदाता सूचना पर्ची का वितरण सभी मतदाताओं के बीच सुनिश्चित करेंगे. कहा कि सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी. इसके लिए संबंधित एजेंसी 23 मई को कैमरा अधिष्ठापन का कार्य करेंगे. 24 मई को ड्राई रन होगी, इसके लिए स्थानीय स्तर बूथवार बीआरपी – सीआरपी आदि कर्मियों को टैग करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें