लॉक डाउन में खुद बनें सख्त, पुलिस को नहीं पड़ेगा सख्ती करना : एसपी
चास : बोकारो एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी ने शुक्रवार को चास क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान चेकपोस्ट की एक दवा दुकान के सामने खड़े कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते देखा. उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने के लिए समझाया. लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कराने के […]
चास : बोकारो एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी ने शुक्रवार को चास क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान चेकपोस्ट की एक दवा दुकान के सामने खड़े कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते देखा. उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने के लिए समझाया. लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कराने के लिए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी है. पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अगर लोग लॉक डाउन का खुद से सख्ती से पालन करेंगे तो पुलिस को सख्ती बरतने की जरूरत नहीं पड़ेगी. शिक्षित लोगों को आगे आना होगा और लोगों को प्रेरित करना होगा. दुकानदार भी रखें ख्याल एसपी ने कहा कि प्रशासन धीरे-धीरे लोगों की राहत के लिए सक्रिय है, लेकिन लोग पाबंदी को तोड़ देते हैं.
यह सबसे अधिक दुकानों में देखा जा रहा है. ऐसे में मेडिकल, राशन व सब्जी दुकानदारों को खुद आगे आकर ग्राहकों को दूर-दूर खड़ा कराएं. भीड़ जमा ना होने दें. संदिग्ध व्यक्ति मिले तो प्रशासन को सूचना दें. डाक बम सेवा समिति ने की गरीबों की मददचास. डाक बम सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को भी 50 किलो दूध, बिस्कुट, ब्रेड का वितरण गरीबों के बीच किया गया. साथ ही कई लोगों के बीच भोजन भी बांटा गया. इस कार्य में सचिव मुकेश राय, विक्की राय, अमरेश झा, मोनू, विकास कुमार, मुकेश मंडल, रितेश भगेरिया, धर्मेंद्र, राजू मोदक आदि का सहयोग रहा.तलगड़िया रोड हो गया सुनसानअन्य दिनों में तलगड़िया रोड में भारी वाहनों की लगातार आवाजाही होती थी.
इलेक्ट्रोस्टील वेदांता प्लांट के सैकड़ों वाहनों की आवाजाही इन दिनों थम सी गयी है. आसपास के दर्जनों गांवों के लोग अनावश्यक घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. फिलहाल तलगड़िया रोड पूरी तरह से सुनसान है. इस क्षेत्र में बाधाडीह, निश्चितपुर, डोमाटांड़, सियालजोरी, बिजुलिया, सिंहडीह सहित कई गांव हैं. यहां के लोग लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करते दिख रहे हैं.