B.Ed Scholarship 2021 : झारखंड से बाहर B.Ed करने वालों को राहत, Scholarship के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई
सचिव केके सोन ने निर्देश दिया कि झारखंड के बाहर के बीएड संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बीएड की पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल खोलें. इसके लिए 30 सितम्बर तक आवेदन किये जा सकते हैं.
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव केके सोन ने छात्रवृत्ति से संबंधित मामलों की आज शनिवार को समीक्षा की. इसमें छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. राज्य के बाहर के बीएड संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए छात्र-छात्राओं को ई-कल्याण पोर्टल पर आवेदन की सुविधा 30 सितम्बर तक दी गयी है.
केके सोन ने निर्देश दिया कि झारखंड के बाहर के बीएड संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बीएड की पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल खोलें. इसके लिए 30 सितम्बर तक आवेदन किये जा सकते हैं. शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए झारखंड के बीएड संस्थानों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ई-कल्याण पोर्टल पहले ही खोल दिया गया है.
Also Read: संसद के बहाने BJP पर बरसीं Brinda Karat, लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बुलडोजर चलाने का लगाया आरोप
सचिव केके सोन ने कक्षा 01 से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को भी जल्द से जल्द शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए छत्रवृत्ति के भुगतान के लिए कार्यवाही करने का निर्देश दिया. इस संबंध में कल्याण विभाग के अधिकारियों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने को कहा गया है. साथ ही पोस्ट मैट्रिक में राज्य के अन्दर और राज्य के बाहर के संस्थानों में राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए भी 30 सितम्बर तक आवेदन लिए जा रहे हैं.
ई-कल्याण पोर्टल पर नए शैक्षणिक संस्थानों के पंजीकरण और पंजीकृत संस्थाओं के पुनर्नवीकरण की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 से बढ़ा कर 31 अगस्त 2021 कर दी गयी है. छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग समुदाय के छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की शिकायत होने पर वे आसानी से सूचना दे सकें. इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रीवांस रिड्रेसल शुरू की जा रही है. जिला स्तर पर सभी क्षेत्रीय अधिकारी छात्रों की शिकायतों पर सुनवाई करेंगे और कठिनाई दूर करेंगे.
Also Read: Sonia Gandhi ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन को भेजा न्योता, विपक्षी दलों की बैठक में बनेगी ये रणनीति
Posted By : Guru Swarup Mishra