मेयर ने जनवितरण दुकानदार को लगायी फटकार

चास : रामनगर कॉलोनी स्थित एक जन वितरण प्रणाली दुकान में बुधवार को राशन लेने के दौरान लाभुकों ने हंगामा किया. लाभुक दुकानदार उपेंद्र सिंह पर कम राशन देने का आरोप लगा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही मेयर भोलू पासवान पहुंचे और लाभुक को प्राप्त राशन की जांच की. जांच में करीब पांच किलो […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 2:57 AM

चास : रामनगर कॉलोनी स्थित एक जन वितरण प्रणाली दुकान में बुधवार को राशन लेने के दौरान लाभुकों ने हंगामा किया. लाभुक दुकानदार उपेंद्र सिंह पर कम राशन देने का आरोप लगा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही मेयर भोलू पासवान पहुंचे और लाभुक को प्राप्त राशन की जांच की. जांच में करीब पांच किलो चावल कम पाया गया. यह देखते हुए मेयर ने दुकानदार को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिति में जनवितरण दुकानदार मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन का निर्देश है कि तीन माह का राशन लोगों को मुहैया कराया जाये. उन्होंने दुकानदार को दुबारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी और लाभुकों के बीच राशन का वितरण कराया.

Next Article

Exit mobile version