कसमार में कब्रिस्तान सौंदर्यीकरण के लिए लाभुक समिति का गठन

बीडीओ ने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर सुरजूडीह कब्रिस्तान की सौंदर्यीकरण योजना को लेकर ग्रामसभा आयोजित करके प्रस्ताव पारित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:25 AM

कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय के निकट स्थित सुरजूडीह कब्रिस्तान की सौंदर्यीकरण योजना को लेकर कसमार पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को ग्राम सभा आयोजित कर लाभुक समिति का चयन किया गया. हो-हंगामे के बीच गठित लाभुक समिति में मोहम्मद इनामुल हक अध्यक्ष, रसीद अंसारी सचिव व फारुक अंसारी कोषाध्यक्ष तथा निगरानी समिति में मोहम्मद फारुक अंसारी, तोफीक अंसारी, दिलजान अंसारी, मोहम्मद कादिर अंसारी व शमीम अंसारी चुने गये. ग्रामसभा को संबोधित करते हुए बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर सुरजूडीह कब्रिस्तान की सौंदर्यीकरण योजना को लेकर ग्रामसभा आयोजित करके प्रस्ताव पारित किया गया. पहले दिन स्थानीय लोगों द्वारा ग्रामसभा में गलत तरीके से चुनाव कराने की शिकायत के बाद दूसरे दिन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभुक समिति का चयन किया गया. मौके पर मुखिया परिपूषा कुमारी, वार्ड सदस्य पंकज जायसवाल, सोहेल अंसारी, हसीना खातुन, अख्तर जमील, जहांगीर अंसारी,मेहरुल अंसारी, आलटु अंसारी, रमजान अंसारी, सगीर आलम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version