बोलपुर/पानागढ़ (मुकेश तिवारी): पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर में पूजा कर सोमवार सुबह घर लौटने के दौरान झारखंड के बोकारो के जारंगडीह से आये तीर्थयात्रियों की कार रामपुरहाट थाना अंतर्गत सुरीचुआ के रामपुरहाट-दुमका सड़क मार्ग पर पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में बोकारो निवासी अखिल सिंह और विकास गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
बताया जा रहा है कि बोकारो जिला के जारंगडीह से कुछ लोग कार से तारापीठ पूजा करने आये थे. लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. बोकारो निवासी अखिल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कार में सवार और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पुलिस का अनुमान है कि चालक को झपकी आ गयी होगी और इस वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
सूचना मिलने के बाद रामपुरहाट थाना की पुलिस तथा दमकल विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया और उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना में घायल हुए चालक बीरबल सोनार समेत दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
Also Read: खेला होबे भयंकर! बीरभूम में विस्फोटकों से भरा वाहन जब्त, रामपुरहाट-दुमका सड़क पर पकड़ायी कार
दुर्घटना के बाद करीब एक घंटा तक इस मार्ग को स्थानीय लोगों ने अवरुद्ध कर दिया. लगातार हो रही दुर्घटना को रोकने की मांग की और अपने गुस्से का इजहार किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है. गुस्साये लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को भी खत्म कराया गया. इसके बाद आवागमन शुरू हो गया.
पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना सोमवार सुबह 8:00 बजे के करीब हुई. तारापीठ मंदिर में सुबह ही पूजा करने के बाद बोकारो के जलंगी से आये 6 लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका होगा और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया.
Posted By: Mithilesh Jha