BOKARO NEWS : बेरमो विस : 66.86 प्रतिशत मतदान, शहर से गांव रहे आगे
BOKARO NEWS : बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 355 बूथों में 66.86 प्रतिशत मतदान हुआ.
बेरमो- फुसरो-गांधीनगर- कथारा. बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 355 बूथों में 66.86 प्रतिशत मतदान हुआ. बेरमो प्रखंड के 142 बूथों में 59.35, चंद्रपुरा के 67 बूथों में 65.63, पेटरवार प्रखंड के 54 बूथों में 78.37 और जरीडीह प्रखंड के 92 बूथों में 73.30 प्रतिशत मतदान हुआ. मॉक पोल में चार वीवीपैट और एकजेक्ट पोल में चार वीवीपैट में खराबी आयी थी. इसे बदलवाकर मतदान सुचारू रूप से चालू कराया गया था. कुछ बूथों में छिटपुट नोकझोंक हुई. बेरमो विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ ने कहा कि क्षेत्र के सभी बूथों में निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ और निर्धारित समय पर खत्म हुआ है. पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है.
निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. इससे पहले ही अधिकतर बूथों में मतदाता कतार में लग गये थे. दिन के साथ वोट प्रतिशत भी बढ़ता गया. शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह दिखा. बूथों में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कडा इंतजाम किया गया था. बुजुर्ग और फर्स्ट टाइम वोटरों ने भी अपना मतदान किया. बेरमो प्रखंड व फुसरो शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर दोपहर 12 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही. इसके बाद मतदाताओं की संख्या कम होती चली गयी.गांधीनगर क्षेत्र की आठ पंचायतों के 37 बूथों में मतदान के लिए अच्छी संख्या में मतदाता पहुंचे. ग्रामीण क्षेत्रों में 65 फीसदी से अधिक और शहरी क्षेत्र में लगभग 60 फीसदी मतदान हुआ. दिन 10 बजे तक 30 से 35 फीसदी मतदान हो चुका था. इसके बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ी. बूथों में जैप तथा जिला पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे. जरीडीह बस्ती के मध्य विद्यालय के बूथ में झारखंड आंदोलनकारी स्व युगल किशोर महतो की पत्नी 90 वर्षीय लिलमणि देवी ने भी मतदान किया. बेरमो विधानसभा क्षेत्र के कथारा व जारंगडीह के मतदान केंद्रों में सुबह ठंड व कुहासा के बावजूद मतदाताओं की भीड़ रही. दोपहर दो बजे के बाद भीड़ कुछ कमी देखी गयी. कथारा उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र में 104 वर्षीय यशोदा देवी भी वोट देने पहुंची. कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब बूथ संख्या 28 में 55%, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोडिया बूथ संख्या-29 में 60 % व बूथ संख्या 30 में 56%, कृष्ण चेतना क्लब बूथ संख्या 31में 51%, कथारा उच्च विद्यालय बूथ संख्या 32 में 58 % व बूथ संख्या 33 में 58 %, जारंगडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 34 में 55%, 35 में 55% व 36 में 54%, राजेंद्र उच्च विद्यालय बूथ संख्या 37 में 49% व 38 में 54%, जारंगडीह 16 नंबर सामुदायिक भवन भुइयां टोला बूथ संख्या 39 में 75%, नव प्राथमिक विद्यालय जारंगडीह भुइयां टोला बूथ संख्या 41में 65 % मतदान हुआ.
15 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद
बेरमो के 15 प्रत्याशियों की किस्मत इवीए में बंद हो गयी है. चुनाव मैदान में इंडिया गठबंधन के कुमार जयमंगल, एनडीए के रवींद्र कुमार पांडेय, जेएलकेएम के जयराम महतो के अलावा जगदीश केवट, मंजूर आलम, मोहन लाल साव, उमाशंकर शास्त्री, घनश्याम मिश्रा, तीर्थनाथ आकाश, नरेश कुमार गोसाई, मंतोष सोरेन, मो बेलाल हाशमी, रूपलाल ठाकुर, ललित नारायण, संतोष कुमार महतो में थे. हालांकि निर्दलीय संतोष कुमार महतो ने 17 नवंबर को अपना समर्थन एनडीए प्रत्याशी को दे दिया था.भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस नेता की नोकझोंक
मध्य विद्यालय जरीडीह बाजार के बूथ में बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय और कांग्रेस नेता सरदार लक्की सिंह में नोकझोंक हो गयी. इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार श्री पांडेय यहां के 46, 47,48, 49 व 50 नंबर बूथ का निरीक्षण कर रहे थे. उनके साथ विद्यालय कैंपस में कुछ भाजपा कार्यकर्ता भी थे. कैंपस के भीतर कांग्रेस नेता सरदार लक्की सिंह भी कुछ समर्थकों के साथ उपस्थित थे. यह देखकर श्री पांडेय ने पुलिस से लोगों को कैंपस से हटाने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों में नोकझोंक शुरू हो गयी. जब श्री पांडेय स्कूल कैंपस के बाहर आये तो बाहर में भी बहस हुई. झामुमो नेता अनिल अग्रवाल सहित अन्य लोगों और पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है