23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बेरमो विस : हर प्रखंड में कांग्रेस को मिली बढ़त

BOKARO NEWS : विधानसभा चुनाव में बेरमो विस के हर प्रखंड में कांग्रेस को बढ़त मिली.

राकेश वर्मा, बेरमो : विधानसभा चुनाव में बेरमो सीट पर मिली जीत से कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उत्साहित हैं. भाजपा अपनी हार के कारणों का मंथन कर रही है. कांग्रेस को मिली जीत के बाद कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान किया, लेकिन अब पाला बदल कर विधायक कुमार जयमंगल को बधाई दे रहे हैं. साथ ही उन्हें मंत्री बनाने की भी मांग कर रहे हैं. चुनाव में बेरमो विस क्षेत्र के सभी चार प्रखंडों में कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले ज्यादा वोट मिले हैं. मालूम हो कि बेरमो विस में बेरमो प्रखंड की 19 पंचायतें, चंदपुरा प्रखंड में 16 पंचायतें, जरीडीह प्रखंड की 17 पंचायतें, अंगवाली मंडल की 10 पंचायतें के अलावा फुसरो नगर परिषद के 28 वार्ड शामिल हैं.

किस प्रखंड में किसे, कितने वोट मिले

प्रखंड कांग्रेस भाजपा जेएलकेएम

बेरमो 33466 29738 14742जरीडीह 25040 12570 20999

चंद्रपुरा 14290 10693 10884पेटरवार 15300 4585 12879

पोस्टल बैलेट 1460 796 1182कुल 90,246 58,352 60871

भाजपा 31 हजार, जेएलकेएम 29 हजार वोट से पीछे रही

इस चुनाव में कांग्रेस से भाजपा व जेएलकेएम काफी मतों के अंतर से पीछे रह गयी. हालांकि लोगों को कांटे की टक्कर होने का अंदाजा था. लेकिन कांग्रेस से भाजपा 31230 तथा जेएलकेएम 29,097 वोट से पीछे रह गये.

जेएलकेएम ने भाजपा के वोट बैंक को किया ध्वस्त

क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि अगर जयराम महतो चुनाव नहीं लड़ते तो इस सीट पर लोकल और बाहरी का खेल नहीं होता तथा ग्रामीण इलाकों में भाजपा को इससे ज्यादा वोट मिलता. कांग्रेस शहरी क्षेत्र के वोटरों को भी अपनी ओर खींचने में भी कामयाब रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें