Loading election data...

Bermo by -election : 2020 अनूप सिंह और बाटुल आज करेंगे नामांकन, यूपीए-एनडीए दिखायेंगे एकजुटता

कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल करेंगे बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2020 4:16 AM

बोकारो : कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल 14 अक्तूबर को बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगे. बेरमो के चुनावी मैदान में यूपीए और एनडीए के घटक दल अपनी एकजुटता दिखायेंगे़.

अनूप सिंह के नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे. उधर एनडीए प्रत्याशी श्री बाटुल के नामांकन में भाजपा व आजसू के नेता मौजूद रहेंगे़. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित प्रदेश के नेता शामिल होंगे़.

आजसू नेता व सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो सहित स्थानीय नेता नामांकन में शामिल होने पहुंचेंगे़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी बेरमो व दुमका सीट से जीत को लेकर आश्वस्त है. हमारा गठबंधन पूरी तरह से एकजुटता के साथ चुनाव में उतरेगा.

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यूपीए की जमीन बचने नहीं जा रही है़ एनडीए एकजुट है और इसका असर चुनाव में दिखेगा़ यह चुनाव परिवारवाद के खिलाफ राज्य की जनता की लड़ाई बनेगी़

कांग्रेस भवन में हुई बैठक :

बेरमो में नामांकन व चुनावी रणनीति को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक हुई़ बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, केशव महतो कमलेश, संजय लाल पासवान, मानस सिन्हा, रवींद्र सिंह, रमा खलखो, आलोक दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता, अमूल्य नीरज खलखो, निरंजन पासवान मौजूद थे. कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यूपीए महागठबंधन के खाते दोनों सीट आयेगी़ भाजपा के भ्रम में जनता आने वाली नहीं है़ प्रदेश में भाजपा के दिन लद गये है़ं

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version