11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो उपचुनाव 2020 : नन मैट्रिक कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल हैं करोड़पति, बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटूल हैं मैट्रिक पास

Bermo By Election 2020 : बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने नामांकन पत्र के साथ अपना जो शपथ पत्र दाखिल किया है उसमें उन्होंने शैक्षणिक योग्यता नन मैट्रिक दर्शायी है. वहीं, शपथ पत्र में श्री जयमंगल ने अपनी कुल संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये बतायी है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटूल मैट्रिक पास हैं. इनकी संपत्ति 65 लाख है.

Bermo By Election 2020 : तेनुघाट (बोकारो) : बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने नामांकन पत्र के साथ अपना जो शपथ पत्र दाखिल किया है उसमें उन्होंने शैक्षणिक योग्यता नन मैट्रिक दर्शायी है. वहीं, शपथ पत्र में श्री जयमंगल ने अपनी कुल संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये बतायी है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटूल मैट्रिक पास हैं. इनकी संपत्ति 65 लाख है.

बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र दाखिल किया गया, उसके मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी कुल संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये दर्शाये हैं. साथ ही 3 गाड़ियों का जिक्र किया गया, जिसकी कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये है. वहीं सोने, चांदी, संपत्ति वगैरह में करीब 35 लाख रुपये निवेश किये हैं. इस तरह उनके पास कुल संपत्ति का विवरण करीब एक करोड़ 73 लाख दर्शाया है. इसके अलावा बैंक खातों में लगभग 42,000 जमा है, जबकि 4,50,000 का इंश्योरेंस है. साथ ही पैतृक संपत्ति की जमीन की कीमत 2.35 करोड़ रुपये बतायी है.

बेरमो विस सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो ने नामांकन पत्र के साथ अपना जो शपथ पत्र दाखिल किया है उसमें उन्होंने शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक दर्शायी है. उनके पास नकद, बैंक, गाड़ी, जेवरात वगैरह की कीमत करीब 65 लाख बताी है. उनके पास जमीन की कीमत करीब 24,500 रुपये की है.

Also Read: चितरपुर हत्या मामले में डीएसपी ने ढोल बजवा कर आरोपी के घर में चिपकाया नोटिस, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती

दूसरी ओर, बसपा प्रत्याशी लालचंद महतो की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट. उनके पास नकद, बैंक, गाड़ी, सोना वगैरह लेकर लगभग 23,50,000 रुपये की संपत्ति है.

बुधवार को नामांकन के पांचवें दिन 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बेरमो विधानसभा सीट के लिए आगामी 3 नवंबर, 2020 को होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के पांचवें दिन भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल, कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह सहित 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में निर्दलीय दिनेश कुमार मुंडा, खिरोधर किस्कू निर्दलीय, कालेश्वर रविदास रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अम्बेडकर), बैजनाथ महतो- सीपीआई, कैलाश चंद्र महतो निर्दलीय, लालचंद महतो बहुजन समाज पार्टी से अपना नामांकन पत्र बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के पास दाखिल किया. वहीं, सुनीता टुड्डू निर्दलीय, शंकर घांसी एमसीसी, सुजीत कुमार वर्णवाल राईट टू रिकॉल पार्टी, बैजनाथ गोराई पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटक्सि) पार्टी ने अपना-अपना नामांकन प्रपत्र खरीदा है. उक्त जानकारी बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने दी.

Also Read: डीसी बिल के चक्कर में विधायक फंड का करोड़ों रुपया फंसा, कोषागार में पड़ी है राशि

इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो सीओ मनोज कुमार एवं बीडीओ रौशन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, गोमिया सीओ ओम प्रकाश मंडल, गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे. नामांकन पत्र बिक्री के समय अनुमंडल कार्यालय के नाजिर नेयाज अहमद मौजूद थे.

बुधवार को प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नामाकंन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया. अनुमंडल कार्यालय के गेट पर बैरियर लगाया हुआ था और प्रशासन पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त था. बेरमो विधानसभा उपचुनाव के नामांकन प्रपत्र बिक्री के पांचवें दिन 4 प्रपत्र के बिक्री के बाद कुल मिलाकर 16 प्रपत्र की बिक्री अबतक हुई है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें