बोकारो : सूबे के पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने मंगलवार को बहुजन समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. श्री महतो 14 अक्तूबर को तेनुघाट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मंगलवार को बैदकारो स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार, उपाध्यक्ष राजन मेहता, यूपी के पूर्व मंत्री रामचंद्र त्यागी सहित अन्य कई वरीय नेताओं की उपस्थिति में श्री महतो अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हुए.
आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि श्री महतो पूरे झारखंड में ही नहीं, बल्कि बिहार में भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. झारखंड प्रभारी रामचंद्र त्यागी ने कहा कि बसपा एक विचारधारा की पार्टी है.
लालचंद महतो ने कहा कि पार्टी तथा डॉ आंबेडकर की नीतियों को जमीन पर उतारने का काम करेंगे तथा पूरे राज्य में सभी वर्ग के लोगों को एक सूत्र में बांधकर उनके हितों के लिए हमेशा खड़ा रहने का काम प्रयास करूंगा. कहा कि बेरमो उपचुनाव में हाथी कमल को निगलेगी और हाथ को कुचलने का काम करेगी.
posted by : sameer oraon