जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो बंद आज
जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो बंद आज
गोमिया. तेनुघाट अतिथि भवन में बुधवार को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर एक अगस्त को आहूत बेरमो अनुमंडल बंद को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में समिति के सचिव वकील प्रसाद महतो, संयोजक संतोष नायक, गोमिया प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज सहित समिति के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि बेरमो अनुमंडल जिला बनने की सभी अर्हता को पूरा करता है, लेकिन सरकार द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है. मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, मुखिया तारामणि देवी, पंसस धनेश्वरी देवी, समिति के कोषाध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, गंदौरी राम, रोहित यादव, सुदामा तिवारी, रावण मुर्मू, महावीर यादव, दिनेश्वर स्वर्णकार, नारायण प्रजापति, अशोक यादव, नकुल यादव, आनंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है