9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी सुरक्षा से ही आपका परिवार व क्षेत्र रहेगा सुरक्षित : सीओ

गांधीनगर : बेरमो सीओ मनोज कुमार तथा बेरमो इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन ने शुक्रवार को गांधीनगर क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. कई स्थानों पर पुलिस ने सख्ती भी बरती, वहीं जरीडीह बाजार झंडा चौक में राशन दुकान को छोड़कर पूरा सन्नाटा था. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जरीडीह बाजार जामा मस्जिद में जाकर […]

गांधीनगर : बेरमो सीओ मनोज कुमार तथा बेरमो इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन ने शुक्रवार को गांधीनगर क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. कई स्थानों पर पुलिस ने सख्ती भी बरती, वहीं जरीडीह बाजार झंडा चौक में राशन दुकान को छोड़कर पूरा सन्नाटा था. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जरीडीह बाजार जामा मस्जिद में जाकर कमेटी से वहां रहने वालों की जानकारी ली. सीओ ने कहा कि आप की सुरक्षा के लिए ही लॉकडाउन का पालन जरूरी है. आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार, आपके मित्रगण, आपका क्षेत्र सुरक्षित रहेगा. बाहर से आये लोगों की जानकारी तलब : स्थानीय मो अरशद, मो नौशाद तथा मो शमीम ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मस्जिद में सामूहिक नमाज पूर्णत: बंद है. यहां बाहर से आया कोई नहीं ठहरा है, सिर्फ मौलाना इमाम आशिक इलाही तथा मॉर्जीम मो अरबाज मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं तथा अजान लगाते हैं.

इंस्पेक्टर श्री सुरीन ने कहा कि बाहर से कोई भी लोग अगर आते हैं तो उसे छिपाएं नहीं, इसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दें. थोड़ी सी चूक से पूरा समाज असुरक्षित हो जायेगा. सभी को अपने घरों में रहने की हिदायत देने के साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर सिर्फ एक व्यक्ति ही घर से बाहर निकलें और तुरंत वापस आ जाएं. बॉक्स:::जमात से आये दो लोगों को होम क्वारंटाइन में भेजासीओ व इंस्पेक्टर ने चंदनकियारी की एक जमात से आये मस्जिद के समीप रहने वाले दो लोगों को होम क्वारंटाइन रहने का सख्त निर्देश दिया. बाहर में घूमते पाये जाने पर मामला दर्ज करने की चेतावनी दी. कहा कि आसपास के लोगों की शिकायत मिल रही है कि आप जमात से आने के बाद बाजार में घूम-फिर रहे हैं. कहा : आप भी सुरक्षित रहें, अपने परिवार तथा क्षेत्र को भी सुरक्षित रखें. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें