बेरमो कोयलांचल हाइवा ऑनर एसोसिएशन ने दी चेतावनी
बेरमो कोयलांचल हाइवा ऑनर एसोसिएशन ने दी चेतावनी
भंडारीदह. बेरमो कोयलांचल हाइवा ऑनर एसोसिएशन की बैठक भंडारीदह में दामोदर नदी स्थित श्मशान घाट स्थल में महावीर महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. निर्णय लिया गया कि डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल से होने वाली छाई ट्रांसपोर्टिंग में ओवरलोड नहीं चलने दी जायेगा. छाई ट्रांसपोर्टिंग में स्थानीय हाइवा ऑनरों को उचित भाड़ा नहीं दिया जा रहा है. ट्रांसपोर्टर अन्य प्रदेशों से गाड़ियां मंगा कर ओवरलोडिंग करा रहे हैं. अगर ओवरलोडिंग नहीं रोकी गयी तो 26 जून से राम सेतु ओवरब्रिज में चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को मांग पत्र कल दिया जायेगा. मौके पर संगठन के अध्यक्ष मंटू नायक, सचिव गुलेश्वर महतो, महासचिव अंशु राय, मंटू मिश्रा, शंभू महतो, युगल साव, घमंडी साव, प्रदीप ठाकुर, कुणाल महतो, प्रेमचंद मांझी, युसूफ अंसारी, माणिक साव, अरुण कुमार, सुनील कुमार, मुन्ना विश्वकर्मा, मो जाहिद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है