20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बेरमो कोयलांचल ने बिनोद बाबू को दी श्रद्धांजलि

Bokaro News :झारखंड आंदोलन के अगुआ पूर्व सांसद बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी..

बेरमो. झारखंड आंदोलन के अगुआ पूर्व सांसद बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति की ओर से करगली स्थित बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड में कार्यक्रम किया गया. लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. समिति के अध्यक्ष लखनलाल महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनाने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने शिवाजी समाज का गठन कर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन चलाया था और लोगों को शिक्षित करने के लिए सुदूर ग्रामीण इलाकों में कई शिक्षण संस्थान खोले. महासचिव काशीनाथ केवट ने कहा कि वह महान जननेता थे. कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद महतो ने कहा कि वह पढ़ों और लड़ों का नारा देकर वह अमर हो गये. मौके पर लालमोहन महतो, धनेश्वर महतो, उमाशंकर महतो,अशोक महतो, राजेश गुप्ता, मंटू गिरी, त्रिलोकी सिंह ,शिवचरण महतो,चंद्रदेव महतो, आरआर केवट, श्यामनारायण, भागीरथ करमाली, केशो महतो, राजू घासी, झरी महतो, संतोष रविदास, केदार महतो, राजू नायक, शशि महतो, सुनील रविदास आदि थे.

झामुमो उलगुलान ने भी मनायी पुण्यतिथि

फुसरो. झामुमो उलगुलान की ओर से रानीबाग फुसरो स्थित कार्यालय में कार्यक्रम किया गया. लोगों ने उनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी और उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया. केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि अलग राज्य मिला, लेकिन आंदोलन का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है. झारखंड विरोधी दलों के साथ मिलकर झामुमो सरकार चला रहा है. विस्थापित छले जा रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि मर्यादा को ताक पर रख कर धौंस दिखा रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. झारखंडवासियों के हितैषियों को एक मंच पर आकर एक और आंदोलन करना होगा.

भाकपा नेता आफताब आलम खान व सुजीत कुमार घोष ने कहा कि झारखंड में अधिक समय तक भाजपा ने शासन किया. लेकिन झारखंडियों को अधिकार नहीं दिया. हेमंत सोरेन सरकार को झारखंडवासियों के हक के लिए काम करना चाहिए. माले नेता विकास सिंह, झामुमो उलगुलान के केंद्रीय सचिव दिगंबर महतो व शंभूनाथ महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर जगदीश महतो, मधु पासवान, रामकृत महतो, आंदोलनकारी धनेश्वर महतो, छोटेलाल गुप्ता, लालू गिरि, मणिलाल पाल, सहोदरी देवी, रेणु देवी, बसंती देवी, रमेश करमाली, हेमलाल महतो, अशोक महतो, प्रयाग महतो, बसंत सोनी, लक्ष्मण हांसदा, गिरिधारी महतो, बद्री महतो, अर्जुन स्वर्णकार, भोला महतो आदि मौजूद थे.

झामुमो फुसरो नगर कमेटी की से भी मकोली मोड़ स्थित बिनोद चौक में कार्यक्रम किया गया. लोगों ने बिनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. जिला सचिव जयनारायण महतो, झामुमो नेता भोलू खान, रंजीत महतो, दीपक महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार बिनोद बाबू के सपनों को साकार करने में लगी है. मौके पर कैलाश ठाकुर, दीपक गुप्ता, टिकू महतो, गोविंद रजक आदि मौजूद थे. पिछरी मेन रोड स्थित बीबीएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में भी बिनोद बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता भी हुई और विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर निदेशक भरत कुमार महतो, शिक्षिका किरण देवी, कुमारी चंद्रकला, प्रियंका कुमारी, पार्वती देवी, फुल कुमारी, गणेश मिश्रा आदि मौजूद थे. दुगदा. टी मोड़ दुगदा स्थित बिनोद बिहारी महतो चौक में आयोजित कार्यक्रम में जेएलकेएम के केंद्रीय महामंत्री टेकलाल महतो, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के एमसीडब्ल्यू सचिव धनंजय महतो, समाजसेवी किसुन महतो, पंसस कुलदीप महतो आदि ने बिनोद बाबू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर गुजर महतो, प्रदीप महतो, विवेक महतो, राजेंद्र महतो, फिरोज, हसीम आदि थे. एमसीडब्ल्यू सचिव ने कहा कि विस्थापन व स्थानीय नीति, रोजगार, शिक्षा आदि मुद्दों को लेकर एक और आंदोलन की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें