BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल ने महात्मा गांधी व शास्त्री जी को किया याद

BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को जगह-जगह मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:16 AM

फुसरो़ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को जगह-जगह मनायी गयी. करगली गेट स्थित गांधी चौक में एटक के कार्यकारी अध्यक्ष लखनलाल महतो सहित अन्य लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. श्री महतो ने कहा कि गांधीजी का मूल मंत्र था अहिंसा और सत्याग्रह. गांधीजी के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. शास्त्री जी सत्य और सादगी का प्रतीक थे. उन्होंने कहा कि सीसीएल बीएंडके प्रबंधन करगली गेट में शास्त्री जी की भी प्रतिमा लगवाये. मौके पर एटक के चंद्रशेखर झा, सुजीत कुमार घोष, नवीन विश्वकर्मा, जवाहरलाल यादव, मथुरा सिंह यादव, सुरेश कुमार शर्मा, भीम महतो, बलराम नायक, जितेंद्र दुबे, मनोज कुमार मंडल, नंदकिशोर प्रसाद, रामेश्वर गोप, मदनलाल यादव, रामदास केवट, मो आजाद, राम नारायण, राजेंद्र रविदास, रामनारायण महतो आदि मौजूद थे.

झामुमो फुसरो नगर कमेटी की ओर से करगली गेट स्थित कार्यालय में कार्यक्रम किया गया. लोगों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद गांधी चौक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर भोलू खान, नगर अध्यक्ष दीपक महतो, महेंद्र महतो, टीकू महतो, रामावतार सिंह, दीपक गुप्ता, मोहसिन रजा, राजेश सुपन, छोटू राम, रवि कुमार, रोहित कुमार, कुंती देवी, बसंती देवी, बबलू कुमार, सावन कुमार, राजेंद्र राम, ज्योति कुमार, किशन कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे.

सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की ओर से कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जीएम रंजय सिन्हा ने कहा कि महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर ही देश का विकास किया जा सकता है. इनके दिखाये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एसओएक्स यूके पासवान, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, कर्मिक प्रबंधन सीताराम उइके, तौकीर आलम, राजेश कुमार गुप्ता, श्रमिक नेता आर उनेश, गणेश मल्लाह, जवाहरलाल यादव, महेंद्र चौधरी, जयनाथ मेहता, कैलाश ठाकुर, हरेंद्र सिंह, जयनाथ मेहता, अविनाश सिंह, शिवनंदन चौहान, जयराम सिंह, राजू बुकिया, मुरारी सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद आदि मौजूद थे. सीसीएल बीएंडके जीएम कार्यालय में भी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जीएम के रामाकृष्णा व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने करगली गेट स्थित गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. जीएम ने कहा कि युवाओं को महापुरुषों से सीख लेने की जरूरत है. फुसरो. फुसरो नगर परिषद की ओर से बुधवार को करगली गेट व आसपास क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलायी गयी. नप के सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया. इससे पहले अभियान की शुरुआत कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर की. सफाई मित्रों और चालकों के बीच अंग वस्त्र, मेडिकल किट का वितरण किया गया. मौके पर नगर प्रबंधक कुमार निशांत, कर्मी राजीव रंजन कुमार, शंकर कुमार देबोजित कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे. जारंगडीह. जारंगडीह स्थित कांग्रेस सह राकोमसं कार्यालय में लोगों ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि वह देश के महान सपूत थे. लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया गया. मौके पर अशोक ओझा, अंजनी सिंह, वकील अंसारी, हरेंद्र सिंह, राजीव सिंह, किशुन मंडल, गोविंद साव, अनिल सिंह, एसएन रेड्डी, बसंत भगत, मो सादिक, कृष्णा हरि आदि थे.

गांधीनगर.

उत्कल समाज महिला सशक्तिकरण समिति की ओर से चार नंबर स्थित कार्यालय में कार्यक्रम किया गया. लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर अध्यक्ष पुष्पा देवी, सचिव भारती सेनापति, सुषमा देवी, मेघा देवी, खुशबू देवी, शोभा सेनापति, उर्मिला बाग, सेवा देवी, जानवी देवी, कंचन देवी, अर्चना देवी, टुपुर देवी, आशा देवी आदि थे. शिशु विकास विद्यालय, संडे बाजार में गांधीजी की जयंती मनायी गयी. मौके पर निदेशक राम अयोध्या सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशि बाला शर्मा, शिक्षिका रंभा सिंह, शैयद सरफराज हुसैन, रूपेश केशरी, छपीत नारायण सिंह,सेन कुमार, संजीव कुमार, स्वेता कुमारी, भावना कुमारी थे.

ललपनिया

. गोमिया प्रखंड के होन्हे व होसिर में विवेकानंद युवा क्लब की ओर से स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इससे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गयी और लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. मौके पर युवा स्वयंसेवक पारसनाथ महतो, स्मृति डे, पिंटू कुमार, सतीश करमाली, पवन कुमार, कालेश्वर महतो, दीपेंद्र कुमार थे. गोमिया. साड़म पश्चिमी पंचायत स्थित गणेश मंडप परिसर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय कल्याण संघ के बैनर तले समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष गौतम भंडारी व संचालन अजित नारायण प्रसाद ने किया. मुख्य रूप में पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, पंसस विष्णुलाल सिंह, चांदनी देवी, उप मुखिया पंकज जैन, शांति देवी, धनंजय रविदास, मनबोध डे मौजूद थे. लोगों ने गांधी जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. जिप सदस्य ने कहा कि गांधीजी के बताये हुए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने की जरूरत है. मौके पर संघ के सचिव जयप्रकाश रविदास, धनेश्वर प्रसाद, मोहन मुरारी चौधरी, वासुदेव यादव, राजेश भंडारी, देवकी रवानी, किरण प्रसाद, समीम अंसारी, बलराम थे.

तेनुघाट जेल से एक बंदी को किया रिहा

तेनुघाट. तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने गांधी और शास्त्री जी के बताये मार्ग पर चलने की बात कही. साथ ही बंदियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी. अधिवक्ता मो सबीर व सुभाष कटरियार और जेलर नीरज कुमार ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व सभी ने शास्त्री और गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. मौके पर एक बंदी रंजीत अग्रवाल को छोड़ा गया. मौके पर लिपिक इश्तियाक अंसारी, विजय कुमार, पीएलवी मदन प्रजापति, आकाश कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version