बेरमो चेंबर ऑफ काॅमर्स की बेरमो समिति गठित
बेरमो चेंबर ऑफ काॅमर्स की बेरमो समिति गठित
फुसरो. बेरमो चेंबर ऑफ काॅमर्स बेरमो कमेटी की बैठक मंगलवार को फुसरो स्थित राजेंद्र स्मृति भवन के सभागार में ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि संगठन को गैर राजनीतिक ढंग से संचालित जायेगा. जहां भी व्यापारियों को जरूरत होगी, संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. फुसरो बाजार सहित करगली गेट, नया रोड, फुसरो स्टेशन रोड, करगली बाजार आदि क्षेत्र से व्यवसायियों को संगठन से जोड़ा जायेगा. व्यापारियों के लिए जल्द ही लोन मेला शिविर लगाया जायेगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि एक महीना के अंदर संगठन का कार्यालय खुल जायेगा. व्यवसायियों को सदस्यता के लिए 100 रुपये वार्षिक शुल्क देना पड़ेगा. मौके पर ओमप्रकाश अग्रवाल, नेमीचंद गोयल, दिलीप गोयल, दिनेश सिंह, प्रेमचंद्र गोयल, मो रईश, संतोष श्रीवास्तव, मो रियाज अंसारी, प्रेम कुमार सोनी, अरविंद कुमार वर्मा, मनिर अंसारी, अंजन कुमार चटर्जी, सुभाष बरणवाल, मुकेश कुमार गुप्ता, इश्तियाक हुसैन, अमर ठाकुर, महेंद्र गिरि, दशरथ राम आदि थे.
मौके पर बेरमो समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष आर उनेश, सचिव राजन साव, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल, कार्य अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भोला सोनी, सुशांत राइका, मुख्य सलाहकार दयानंद बरनवाल बनाये गये. 13 संरक्षकों व 21 कार्यकारी सदस्यों का चयन भी किया गया.