बेरमो में फिलहाल 20-25 वर्षों का है कोल रिजर्व
बेरमो में फिलहाल 20-25 वर्षों का है कोल रिजर्व
राकेश वर्मा, बेरमो : कोल इंडिया सूत्रों की मानें तो बेरमो में फिलहाल 20-25 साल के लिए भरपूर कोयला है. सीसीएल के बीएंडके एरिया की एकेके परियोजना आने वाले वर्षों में 8-10 मिलियन टन और कारो परियोजना 10 मिलियन टन उत्पादन करेगी. इसके अलावा कथारा एरिया की गोविंदपुर ओसी व जारंगडीह परियोजना सहित ढोरी एरिया के कल्याणी एक्सपेंशन व पिछरी में पर्याप्त कोयला का भंडार है. किस एरिया में फिलहाल कितना कोल रिजर्व बीएंडके एरिया डीआरएंडआरडी : 1400 मिलियन टन प्राइम कोकिंग कोल एकेके परियोजना- 80 मिलियन टन कारो परियोजना-80 मिलियन टन बोकारो कोलियरी- 20 लाख टन (नये पीआर में 75 मिलियन टन) डीवीसी बेरमो माइंस: 120 मिलियन टन ढोरी एरिया: कल्याणी परियोजना (विस्तारीकरण के बाद)- 35 मिलियन टन अंबाकोचा माइंस- 35 लाख टन एसडीओसीएम का सीम सिक्स-33 लाख टन कबरीबांध माइंस (गिरिडीह)- 36 लाख टन गिरिडीह ओसी- 22 लाख टन एएडीओसीएम-23 मिलियन टन पिछरी माइंस: 19 मिलियन टन अंगवाली माइंस: 1.8 मिलियन टन कथारा एरिया: स्वांग-गोविंदपुर परियोजना- 22 मिलियन टन जारंगडीह परियोजना: 14 मिलियन टन कथारा कोलियरी: 12 मिलियन टन गोविंदपुर यूजी माइंस: 4.5 मिलियन टन बंद पिपराडीह माइंस- 26 मिलियन टन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है