Bokaro News : इस बार हर हाल में बेरमो जिला बनेगा : जयमंगल

Bokaro News : तेनुघाट डैम में इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह व वन भोज

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:19 AM

Bokaro News : तेनुघाट स्थित डैम के समीप इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सभी ने बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को फूल माला और बुके देकर सम्मानित किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस बार जनता जनार्दन ने जो प्यार और विश्वास दिया है, उसे पूरे जीवन में नहीं भुलूंगा. उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों ने पूर्ण विश्वास के साथ अपना काम किया और लगभग 30 हजार मतों के अंतर मतों से जीत दिलायी है. अब कार्य करने की बारी हमारी है. पिछले कार्यकाल में लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ लागत से पेटरवार प्रखंड में विकास का कार्य किया था. इस बार एक हजार पांच सौ करोड़ की योजनाओं को पेटरवार प्रखंड के धरातल पर उतरूंगा. वन भोज सह मिलन समारोह में बेरमो अनुमंडल अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी महासचिव वकील प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष हरि वेंकट विश्वनाथन उर्फ बंबी, शंकर ठाकुर, डीएन तिवारी, प्रह्लाद महतो, निरंजन महतो ने विधायक से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. साथ ही बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग को रखा. विधायक श्री सिंह ने बताया कि इस बार हर हाल में बेरमो जिला बनेगा और पहली बैठक में मेरी ओर से पहली मांग जिला की ही रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version