Bermo-Dumka Byelection : बेरमो-दुमका उपचुनाव की आज हो सकती है घोषणा, जानिये क्या है चुनाव की तैयारी

दुमका और बेरमो उपचुनाव की आज हो सकती है घोषणा

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2020 7:48 AM
an image

रांची : राज्य में विधानसभा की दो रिक्त सीटों दुमका और बेरमो के उपचुनाव की आज घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग ने झारखंड की दोनों सीटों के साथ विभिन्न राज्यों में भी रिक्त पड़ी सीटों पर उपचुनाव की तिथियों की घोषणा 29 सितंबर को करने के संकेत दिये हैं.

Also Read: तकनीकी संस्थानों का हाल : न पद सृजन, न ही शिक्षक नियुक्त 650 करोड़ के भवन पड़े हैं बेकार

रखंड के राज्य चुनाव पदाधिकारी ने दोनों ही सीटों पर उपचुनाव कराने की तैयारी पूरी कर आयोग को पहले ही सूचित कर दिया है. बेरमो विधानसभा में 217 मतदान भवनों में कुल 356 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. वहीं दुमका विधानसभा में कुल 286 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. बेरमो विधानसभा उपचुुनाव में 1200 बैलेट यूनिट, 1100 कंट्रोल यूनिट और 1100 वीवी पैड का प्रयोग किया जायेगा.

वहीं दुमका विधानसभा उपचुुनाव में 1100 बैलेट यूनिट, 950 कंट्रोल यूनिट और 950 वीवी पैड का उपयोग होगा. इन सभी की एफएलसी के बाद आयोग को रिपोर्ट कर दी गयी है. मालूम हो कि दुमका विधानसभा सीट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जनवरी में छोड़ने और बेरमो विधानसभा सीट पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के निधन के कारण जून में रिक्त हुई थी. हेमंत सोरेन ने बरहेट और दुमका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था.

Also Read: जरूरी है संयुक्त राष्ट्र में सुधार

बोकारो के उप निर्वाचन पदाधिकारी बने विवेक कुमार सुमन : बेरमो विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर विवेक कुमार सुमन को बोकारो का उप निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. वे गोड्डा में उप निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. बोकारो के पूर्व उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतीलाल हेंब्रम के स्थानांतरण की वजह से यह पद रिक्त हो गया था.

post by : pritish sahay

Exit mobile version