Loading election data...

अहम पदों तक पहुंचे बेरमो के ये अधिकारी, पढ़ें कोयलांचल से कोल इंडिया तक का सफर

बेरमो कोयलांचल के कई अधिकारी कोल इंडिया के अहम पदों तक पहुंचे हैं. बेरमो ने कोल सचिव, कोल इंडिया चेयरमैन से लेकर सीएमडी और डीटी दिया है. आइए इन अधिकारियों का बेरमो कोयलांचल से कोल इंडिया तक का सफर पढ़ते हैं.

By Jaya Bharti | February 15, 2024 11:49 AM
an image

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : अग्रेजों की ईस्टर्न रेलवे कोलियरी से लेकर खानगी मालिकों का दौर, बाद में एनसीडीसी और राष्ट्रीयकरण के बाद सीसीएल में समायोजन का एक लंबा इतिहास बेरमो का रहा है. इस कोयलांचल में एक से एक कोयला अधिकारी हुए, जिन्होंने इस एरिया में जीएम और सीजीएम के पद से कोल सचिव, एडीशनल कोल सचिव से लेकर सीसीएल के सीएमडी तक का सफर तय किया. खासकर बेरमो कोयलांचल अंर्तगत सीसीएल के बीएंडके एरिया, ढोरी एरिया और कथारा एरिया में कई ऐसे महाप्रबंधक हुए, जो कोल इंडिया में उंचे पदों तक गये.

  • वर्ष 1962-66 तक केएसआर चारी बीएंडके एरिया के जीएम रहे, जो बाद में कोल सचिव बने.

  • वहीं 1972-78 तक यूके राजा राव बीएंडके एरिया के महाप्रबंधक रहे, जो बाद में एडिशन कोल सेक्रेटी बने.

  • वर्ष1981-82 में बीएंडके एरिया के जीएम सुरेंद्र मोहन डीडी भी कोल इंडिया में ऊंच पद तक गये.

  • बीएंडके एरिया के ही बोकारो कोलियरी और चलकरी में मैनेजर के बाद बालास्वामी अकला एरिया के महाप्रबंधक बने. इसके बाद वे सीसीएल के सीएमडी बने. सीएमडी रहते सीबीआई की रेड पड़ने के कारण वे कोल इंडिया के चेयरमैन नहीं बन पाये थे.

  • बीएंडके एरिया के ही जीएम रहे बीपी सिंह सीसीएल के डायरेक्टर बने.

जेडी राय सीसीएल के सीएमडी व बीसीसीएल के डीटी बने

बेरमो कोयलांचल अंतर्गत कथारा एरिया के महाप्रबंक जेडी राय बाद में सीसीएल सीएमडी बने और बीसीसीएल के डीटी बने. जेडी राय के भतीजे डॉ बंसत कुमार राय मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ में ऊंच पद पर रहे. कहते हैं समाजवादी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का डीटी जेडी राय के धनबाद स्थित घर पर आना-जाना था. आरएसएस के भी कई बड़े नेताओं से इनका संबंध था. कथारा एरिया के ही महाप्रबंधक रहे एसपी वर्मा सीसीएल में डीटी बने. इसके बाद नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) के चेयरमैन हुए.

ढोरी के जीएम बीआर रेड्डी बने एसईसीएल के सीएमडी

बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल ढोरी एरिया के महाप्रबंधक रहे बीआर रेड्डी कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई एसईसीएल के सीएमडी बने. ढोरी एरिया के ही कल्याणी परियोजना में मैनेजर रहे निलेंदू कुमार सिंह का चयन 12 फरवरी को सीसीएल सीएमडी पद पर हो गया है. निलेंदू सिंह जिस वक्त कल्याणी परियोजना में मैनेजर थे, उस वक्त अनुराग कुमार कल्याणी के परियोजना पदाधिकारी तथा ढोरी एरिया के जीएम यूएस सिंह थे. उनके पिता भी सीसीएल में जीएम एक्सकेभेशन के पद पर पदस्थापित रहे.

बोकारो कोलियरी के पीओ पीएन तिवारी कोल कंट्रोलर बने

बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल बीएंडके एरिया के बोकारो कोलियरी में पीओ और कथारा एरिया में जीएम रहे पीएन तिवारी बाद में कोल कंट्रोलर बनाये गए. बोकारो कोलियरी में पीओ और जारंगडीह में मैनेजर रहे अजय कुमार सिंह भी कुछ दिनों के लिए बीसीसीएल के सीएमडी बनाये गये थे.

Also Read: झारखंड : कोल इंडिया चेयरमैन ने श्रमिक नेताओं से की हड़ताल टालने की अपील, बोले हो सकती है ये परेशानी
Also Read: निलेंदू कुमार सिंह बने CCL के नये CMD, लोक उद्यम चयन बोर्ड ने की अनुशंसा

Exit mobile version