बेरमो विधायक अनूप सिंह बने आरसीएमयू के रीजनल सचिव
बेरमो विधायक अनूप सिंह बने आरसीएमयू के रीजनल सचिव
बेरमो. सीसीएल में संचालित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) की नयी रीजनल समिति गठित हुई. इसमें सचिव विधायक अनूप सिंह, अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडे, कोषाध्यक्ष किशोरी प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल सरकार व महेंद्र विश्वकर्मा बनाये गये हैं. इसके अलावा पांच वरीय उपाध्यक्ष, सात उपाध्यक्ष, नौ सचिव, 51 संगठन सचिव सहित 66 कार्यसमिति सदस्य चुने गये. नयी समिति गठित करते हुए रीजनल सचिव ने सीसीएल के सीएमडी को पत्र प्रेषित करते हुए संबंधित विभागों को प्रतिलिपि प्रेषित की है. रीजनल समिति में अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडे तथा सचिव अनूप सिंह को चुने जाने पर कथारा क्षेत्र से जुड़े अजय कुमार सिंह, विल्सन फ्रांसिस, वेदव्यास चौबे, दयाल यादव, राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, अर्जुन रविदास, राजेंद्र दास, उत्तम कुमार, सुरेश महतो, मोहम्मद सनाउल्लाह, रणजीत सिंह, एच अधिकारी, शहादत हुसैन, इस्लाम अंसारी, रंजय कुमार सिंह, मोहम्मद आशिक, महम्मुद अंसारी, नसीम अख्तर, बलराम गोप, बबलू सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, संतोष सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, जितेंद्र पासवान, मंसूर खान, आनंद मांझी, शैलेंद्र मुरमुर, सुजीत मिश्रा, अनीश कुमार, अमनदीप सिंह, पिंटू राय, विजय नायक, बिंदु चंद हेंब्रम, संतोष राम गोड आदि ने हर्ष प्रकट किया है.
27 मार्च 2022 में आरसीएमएस की जगह आरसीएमयू बनी :
बेरमो विधायक व राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के केंद्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह ने 27 मार्च 2022 को जामाडोबा में यूनियन की केंद्रीय बैठक में आरसीएमएस को आरसीएमयू के नाम से नयी यूनियन का गठन किया. साथ ही झारखंड राज्य में इसका रजिस्ट्रेशन व निबंधन करवाया. नयी यूनियन के नाम से सीसीएल के सभी इकाइयों में मजदूरों का सदस्यता शुल्क काटे जाने का निर्देश जारी हुआ. आज पूरे सीसीएल में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन संचालित है. संगठन की सदस्य संख्या सीसीएल में लगभग 7000 है. मालूम हो कि इंटक से संबद्ध आरसीएमएस में लगभग दो दशक से गुटबाजी चल रही थी. तीन-चार गुटों में बंट कर लोग अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे. परिणाम स्वरूप पांच वर्षों से अधिक समय से सीसीएल के हर सदन से आरसीएमएस के प्रतिनिधित्व को बाहर रखा गया. लंबे समय से चल रहे विवाद को देखते हुए आरसीएमयू का गठन किया, ताकि सीसीएल, बीसीसीएल व इसीएल के कुछ पार्ट में यूनियन प्रबंधन के साथ होने वाली सभी कमेटियों में शिरकत कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है