बेरमो विधायक ने फुसरो नप और बेरमो प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

बेरमो विधायक ने फुसरो नप और बेरमो प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 12:19 AM

फुसरो. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने मंगलवार को फुसरो नगर परिषद और बेरमो प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा की. नप के सिटी मैनेजर निशांत कुमार अनमोल व सिटी मिशन मैनेजर सुजीत द्विवेदी से जलापूर्ति, सफाई सहित विकास योजनाओं की जानकारी ली. कहा कि मानसून को ध्यान रखते हुए शहर की सभी नालियों की सफाई करा लें. शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ वंचित लोगों को दिलाएं. विधायक ने सड़क किनारे बिखरे हुए पेबर ब्लॉक को व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया. फुसरो सब्जी मंडी, फुसरो मेन रोड, रामरतन उच्च विद्यालय व रानीबाग में फ्रीजर वाटर कूलर लगाने को कहा. मौके पर पूर्व पार्षद आजाद चौहान, परवेज अख्तर, दिलीप सिंह, राजीव रंजन कुमार आदि मौजूद थे. बाद में लोगों की शिकायत पर विधायक बेरमो प्रखंड कार्यालय पहुंचे. अंचल कार्यालय के कर्मचारियों को कई माह से आश्रित, सदस्यता प्रमाण पत्र संबंधित आवेदनों को लंबित रखे जाने पर फटकार लगायी. बीडीओ मुकेश कुमार को प्रखंड के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. विधायक ने कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं को दूर करने का दिशा-निर्देश दिया. कहा कि कुछ अधिकारी व कर्मी जनता के कामों के प्रति उदासीन हैं. इन पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version