बेरमो विधायक ने सीएमडी के पास रखी सीसीएल कर्मियों की समस्याएं

बेरमो विधायक ने सीएमडी के पास रखी सीसीएल कर्मियों की समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:29 AM

बेरमो. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बेरमो विधायक कुमार जयमंगल बुधवार को सीसीएल के सीएमडी से रांची स्थित उनके कार्यालय में मिले. सीसीएल कर्मियों की समस्याओं तथा कोलियरी के विस्तारीकरण पर चर्चा की. पिछरी कोलियरी को चालू करने, अमलो व कारो परियोजना का विस्तार करने, जारंगडीह परियोजना व कथारा कोलियरी में विभागीय उत्खनन कार्य को प्राथमिकता देने, बंद खदान से पानी की निकासी, बेरमो कोयलांचल में अग्निशामक सेवा बहाल करने, लंबी अनुपस्थिति के आरोप में बर्खास्त कर्मियों को पुनः बहाल करने आदि मुद्दों को रखा. सीएमडी ने कहा कि मजदूर का वेलफेयर प्राथमिकता है. सुरक्षा तथा गुणवत्ता युक्त उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप करने का प्रयास होगा. यूनियन का सकारात्मक सहयोग प्रबंधन को चाहिए. जल्द ही बाकी क्षेत्रों का निरीक्षण किया जायेगा. मौके पर सीसीएल रीजनल कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा, सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह, सीसीएल संगठन सचिव विल्सन फ्रांसिस, मुख्यालय सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी, सुजीत मिश्रा, विजय यादव, सिकंदर सिंह आदि भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version