बेरमो/ऊपरघाट (बोकारो), राकेश वर्मा. गिरीडीह पुलिस के हत्थे चढ़े 15 लाख के इनामी माओवादी अविनाश उर्फ कृष्णा हांसदा बेरमो पुलिस के लिए सिरर्दद बन गया था. 13 जनवरी को डुमरी के फतेहपुर गांव से उसकी गिरफ्तार से बेरमो पुलिस ने राहत की सांस ली है. शीर्ष माओवादियों को कृष्णा पर बहुत यकीन था. इसलिए उसे पारसनाथ जोन की जिम्मेदारी सौंप रखी थी. संगठन में अविनाश उर्फ कृष्णा हांसदा रीजनल कमेटी का सदस्य था. वर्ष 2007 में बोकारो थर्मल और नावाडीह पुलिस ने बुडगड्डा पुलिया में लैंडमांइस लगाते समय उसे गिरफ्तार किया था.
पारसनाथ जोन में संगठन को मजबूत कर रहा था कृष्णा
जिलगा और पारसनाथ जोन में लगातार पुलिसिया कार्रवाई से माओवादी संगठन अंतिम सांस ले रहा था. कई माओवादी मुठभेड़ में मारे गये. संगठन से मोहभंग हो जाने के कारण कई नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. जिलगा और पारसनाथ जोन में माओवादियों की पकड़ कमजोर होती देख शीर्ष माओवादियों ने अविनाश उर्फ कृष्णा को संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी. कृष्णा अपने काम में बखूबी लगा हुआ था.
इस तरह से इलाके में दहशत फैलाता था कृष्णा हांसदा
समय-समय पर माओवादियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बैनर-पोस्टर साटकर क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश करता ही रहता था. कई बार वह बेरमो पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते बचा. हाल में लगातार एक सप्ताह से ऊपरघाट के जंगलों में डेरा डाले हुए था. इसकी सूचना मिलने के बाद से बेरमो पुलिस की सांसें अटकी हुईं थीं. सीआरपीएफ और पुलिस की निगरानी में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा था. कृष्णा हांसदा कोदवाडीह (नावाडीह) में सीसीटीवी में कैद भी हुआ था.
Also Read: गिरिडीह के पारसनाथ में नक्सलियों के सबसे बड़े कैंप में ऐश-ओ-आराम के इंतजाम देख पुलिस भी हैरान
बेरमो अनुमंडल के कई थानों में कृष्णा पर दर्ज हैं केस
इनामी माओवादी अविनाश उर्फ कृष्णा हांसदा पर बेरमो अनुमंडल के नावाडीह, गांधीनगर, बेरमो व पेंक-नारायणपुर थाना में पांच मामले दर्ज हैं. इसमें नावाडीह थाना कांड संख्या-75/2016, गांधीनगर थाना कांड संख्या-75/2021, पेंक-नारायणपुर थाना कांड संख्या-44/2016, 54/2017,43/20218 व 9/2022 के तहत मामला दर्ज है. इसमें छोटकीकुड़ी जंगल से 50 किलो के दो लैंडमाइंस, बोकारो थर्मल-कुरपनिया मुख्य पथ के खासमहल पुलिया से 20 किलो के लैंडमाइंस, रानीकुरहा, कडरूखुट्टा, जमुनिया और भवानी जंगल से बरामद लैंडमाइंस मामले में कृष्णा को अभियुक्त बनाया गया था.